खुद अफसर बताने वाले शख्स ने महिला के साथ न सिर्फ अभद्रता किया बल्कि उसे धमकी भी दी. इस मामले की शिकायत साईं मंदिर के गार्ड ने पुलिस से की है. उसने सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी है. उसकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना करीब पांच दिन पूर्व मंदिर के पास रात करीब साढ़े दस बजे की बताई गई जा रही है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पुलिस को दी गई तहरीर में गार्ड ने बताया कि कार शख्स काफी रफ्तार से आ रहा था। वह सामने जा रही कार में टक्कर मार दिया। कार चालक शख्स उतरा तो नशे में था। उतरते ही वह कार में सवार महिला से अभद्रता करने लगा। उसके द्वारा महिला को गालियां भी दी गईं। महिला ने विरोध किया तो वे उसके जेवरात छीनने की कोशिश करने लगा। यह सब देख रहे यात्री व मंदिर में रहीं महिलाएं दौड़ पड़ीं। सभी मौके पर पहुंची तो वह मंदिर से निकली महिलाओं से भी अभद्रता पर उतर आया। लोगों के आक्रोश को देखते वह रौब जमाते हुए खुद को अफसर बताने लगा। पोजीशन व पॉवर की हेकड़ी दिखाते हुए जीना दुश्वार कर देने की धमकी देने लगा। लोगों द्वारा उसके इस हरकत की शिकायत पुलिस से जरिए फोन की गई। पुलिस पहुंचती इसके पहले वे वहां से गाड़ी सहित भाग निकला। तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच व आरोपित की तलाश की जा रही है। आसपास लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया जा रहा है।वीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस

Posted By: Inextlive