करीब 26 साल पूर्व मर चुके व्यक्ति द्वारा बैनामें की खबर सुनकर सन्नाटे में आ गए अफसरएसपी गंगापार के निर्देश पर मुकदमा दर्जकर प्रकरण की जांच में जुटी सोरांव पुलिसमरने के वर्षों बाद एक शख्स स्वर्ग से आकर बेशकीमती जमीन बेच गया. यह बात परिवार वालों को मालूम चली तो वह सन्नाटे में आ गए. हैरान व परेशान उसके घर वाले अब थाना से लेकर तहसील का चक्कर लगा रहे हैं. उसे जिंदा करने में सोरांव तहसील के कुछ जिम्मेदार व भू-माफियाओं व एक वकील का बड़ा रोल बताया गया है. मामले की शिकायत परिवार शिकायत धर्म किशोर श्रीवास्तव निवासी शहावपुर थाना नवाबगंज द्वारा एसपी गंगापार से की गई है. वह मौजूदा समय में दारागंज बक्सीकला में रहते हैं. मुर्दा को जिंदा दिखाकर बैनामा कराने के इस खेल को उन्होंने गंभीरता से लिया. एसपी के आदेश पर सोरांव थाने में अधिवक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ फ्राड का मुकदमा दर्ज किया गया है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर के बक्शीकला गांव निवासी धर्म किशोर श्रीवास्तव का मूल घर नवाबगंज के शहावपुर गांव में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बड़े भाई ब्रम्ह किशोर श्रीवास्तव के नाम मऊआइमा के रामनगर गंसियारी में जमीन है। दस दिन पूर्व उन्हें मालूम चला कि गंसियारी के राजाराम नामक शख्स ब्रम्ह किशोर व धर्म किशोर से पिछले वर्ष मार्च में उस जमीन का बैनामा कराया लिया है। जिसमें उसका साथ रामअधार रावत और राम प्यारे यादव एवं एक अधिवक्ता ने दिया है। इस मामले की शिकायत धर्म किशोर द्वारा एसपी गंगापार से की गई। उन्हें वह बताया कि उसके भाई ब्रम्ह किशोर श्रीवास्तव की मौत करीब 26 साल पहले ही हो चुकी है। तहरीर में 26 साल पूर्व मर चुके द्वारा के द्वारा बैनामें की बात सुनकर एसपी गंगापार चौक गए। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी गंगा पार ने आरोपितों पर केस दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस प्रकरण मे मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। आरोप है कि यह पूरा खेल तहसील के कुछ जिम्मेदारों व भू माफियाओं की मिली भगत से हुआ है। सोरांव थाने में दर्ज किए गए इस मुकदमें में रामनगर गंसियारी गांव निवासी राजाराम , रामअधार रावत, राम प्यारे यादव, व अधिवक्ता वीके सिंह का नाम शामिल है।

मामले की शिकायत शीर्ष अफसर से की गई थी। उनके निर्देश पर केस सोरांव थाने में दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।सुधीर कुमार, क्षेत्राधिकारी सोरांव

Posted By: Inextlive