युवती और उसके घर वालों को धमकी देने वाले सिरफिरे को दारागंज की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए शख्स पर युवती के ऊपर तेजाब फेकने व वीडियो वायरल करने एवं छोटी बहन को अगवा करने की धमकी देने का आरोप है. मामले की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया था. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद से ही पुलिस को आरोपित की तलाश थी.

प्रयागराज (ब्यूरो)। दारागंज पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम रविकांत शर्मा उर्फ मोनू पंडित निवासी कादीपुर जिला सुल्तानपुर है। वह दारागंज क्षेत्र की एक युवती और उसके घरवालों का जीना दुश्वार कर दिया था। उसकी हरकत व धमकी से परेशान युवती ने शनिवार को दारागंज थाने में तहरीर दी थी। पुलिस को युवती ने बताया था कि नवंबर 2021 में उसकी मुलाकात रविकांत से हुई थी। पहचान दोस्ती में बदली तो दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर आपस में शेयर किए। इसके बाद फोन पर बातें और अक्सर मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोप है कि युवक ने जब शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती मना कर दी

। इससे आरोपित का पारा हाई हो गई। इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि रविकांत द्वारा संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। इंकार करने पर उसने युवती के ऊपर तेजाब फेंकने और इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देने लगा। घर वालों को भी उसके जरिए धमकी दी जाने लगी। उसके जरिए छोटी बहन को भी अगवा करने एवं परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी गई। तहरीर पर पुलिस युवक को थाने बुलाई तो दोबारा गलती नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांगने लगा। बात वहीं रफादफा हो गई। इसके बाद फिर वह धमकी देने लगा। मामले की शिकायत युवती द्वारा थाने से लेकर महिला हेल्पलाइन और महिला थाने तक में की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को आरोपित रविकांत को पुलिस ने अलोपीबाग चुंगी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


आरोपित को कई दफा समझाया गया। वह माफी मांग कर चला जाता था। इसके बाद भी युवती व उसके परिवार वालों को परेशान करता था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज किया गया था। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वीरेंद्र मिश्र, प्रभारी निरीक्षक दारागंज

Posted By: Inextlive