हाईकोर्ट अधिवक्ता घर लाखों की चोरी
लाखों की ज्वैलरी समेत दो लाख रुपये समेट कर भागे चोर, सुबह हुई जानकारी
हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश मिश्रा के घर चोरी हो गई। चोर न सिर्फ ज्वैलरी बल्कि दो लाख रुपये भी समेट कर आराम से निकल भागे। सुबह रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी में नाकाम रही कर्नलगंज पुलिस घटना को दबाने में जुटी रही। घटना की बाबत किए गए सवाल पर जवाब गोलमोल ही दिया गया। चोरी किसके घर हुई यह तक बताने में पुलिस आनाकानी करती रही। चौबंद गश्त के बावजूद हुई चोरीहाईकोर्ट के अधिवक्ता राजेश मिश्रा कर्नलगंज एरिया स्थित 7-बंद रोड एलनगंज में रहते हैं। गुरुवार रात परिवार घर में सो रहा था। इस बीच चोर दबे पांव पहुंचे और घर में रखे गहने व दो लाख रुपये समेट कर भाग निकले। सुबह सभी बिस्तर से उठे तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी हुई। उनकी तहरीर पर रिपोर्ट अज्ञात चोरों के खिलाफ कर्नलगंज पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया। रिपोर्ट दर्ज करने देर रात तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी। पूछे जाने पर कर्नलगंज पुलिस पीडि़त यानी राजेश का नाम तक बताने से कतराती रही। यहां गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना कॉल यह चोरी दिन रात चल रही चेकिंग के बाद हो गई। यह स्थिति लोगों के बीच कर्नलगंज एरिया की पुलिसिंग सवालों के घेरे में है।
चोरी की घटना हुई है, अभी मामले की छानबीन की जा रही है। बुलाए हैं, कुछ पता चलता है तो बताते हैं। विनीत सिंह, इंस्पेक्टर कर्नलगंज