नजरों नियाज के साथ काटा गया केक


प्रयागराज ब्यूरो । फातहे खैबर दामादे रसूल शौहरे बतूल हसन और हुसैन के बाबा अमीरुल मोमनीन मौलाए कायनात हजरत अली इब्ने अबितालिब की यौमे विलादत के पुरमसर्रत मौके पर इस्लामिक माह की बारह रजब से यौमे पैदाइश तेराह रजब को शहर भर में जश्न का माहौल रहा। मस्जिदों इमामबाड़ों वह घरों में कहीं पुरुषों की तो कहीं महिलाओं की महफिल सजाई गई। मस्जिद काजी साहब बख्शी बाजार, दरगाह मौला अली, मस्जिद गदा हुसैन, मस्जिद चिराग अली दरियाबाद, मस्जिद ए खदीजा करैली, मस्जिद ए मोहम्मदी लेबर चौराहा करैली, इबादतखाना अल खिजरा करैली में शायरों ने एक से बढ़ कर एक कसीदे सुनाकर दाद बटोरी। महिलाओं ने भी सजायी महफिल
करैली में इमतेयाज नकवी के आवास पर महिलाओं की महफिल में महिला शायरों ने जश्न की सजी महफिल में हजरत अली की शान में कसीदे पढ़े। शफकत अब्बास पाशा, रौनक सफीपुरी, शाहरुख हुसैनी व शाहरुख काजी की ओर से भी नजरों नियाज के साथ केक काट कर जश्न मनाया गया। करैली में हसन दानिश के आवास पर महफिल के साथ इमाम अली के नाम पर दस्तरख्वान सजा। यहां लोगों ने लजीज पकवानों का लुत्फ उठाया। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव मो। अस्करी के मुताबिक शहर के दायरा शाह अजमल, बख्शी बाजार, रानी मण्डी, रौशन बाग, करैली, चक जीरो रोड, दरियाबाद, करैलाबाग, शाहगंज आदि मोहल्लों में घरों में दिन भर जश्न का माहौल रहा। जश्न के मौके पर जवादुल हैदर रिजवी, अम्मार जैदी, आमीरुर रिजवी, रिजवान हैदर, मकसूद रिजवी, शफकत अब्बास पाशा, हसन नकवी, अजादार हुसैन, शाहरुख काजी, यासिर सिबतैन, आसिफ रिजवी, औन जैदी, जौन जैदी आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive