मतदाता पर्ची मिली क्या?
प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज में बारह विधानसभा हैं और 46 लाख से अधिक वोटर मौजूद हैं। इन सभी को मतदाता पर्ची दी जानी है। इस पर्ची में वोटर की डिटेल के साथ बूथ का नक्शा भी मौजूद रहेगा। जिससे वोटर आसानी से मतदान केंद्र तक पहुंच सके। चुनाव आयोग का कहना है कि प्रत्येक वोटर तक इस पर्ची का पहुंचना जरूरी है। शहर दक्षिणी, पश्चिमी और उत्तरी सहित तमाम विधानसभाओं के आरओ ने संबंधित बीएलओ से मतदाता पर्ची कलेक्ट करने को कहा है। नियमानुसार इन सभी पर्ची को 22 फरवरी तक वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।दो-दो माडल और एक-एक सखी बूथ
इतना ही नही, चुनाव में महिला वोटर्स को विशेष सुविधा देने के लिए सखी बूथ भी बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक विधानसभा में एक-एक सखी बूथ बनाया जाएगा। इसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर प्रत्येक स्टाफ फीमेल रहेगा। इन बूथों के चयन की प्रक्रिया चलाई जा रही है। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा में दो-दो मॉडल बूथ भी बनाए जा रहे हैं। इनमें सेल्फी कोना, टीन शेड, डेकोरेशन सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इनका चयन भी किया जा रहा है। किस विधानसभा में हैं कितने वोटरविधानसभा वोटर संख्याफाफामऊ 364000
सोरांव 378212फूलपुर 406028प्रतापपुर 403418हंडिया 399530मेजा 324789करछना 346878इलाहाबाद पश्चिम 454293इलाहाबाद उत्तरी 438237इलाहाबाद दक्षिणी 402635बारा 333123कोरांव 350569कुल वोटर्स- 4602812पांच दिन के भीतर सभी मतदाता पर्ची बांटी जानी हैं। आयोग की ओर से रोजाना खेप आ रही है। बीएलओ से कहा गया है कि तहसील से अपनी पर्ची कलेक्ट कर लें। अगर प्रत्येक वोटर तक यह पर्ची पहुंच जाए तो शत प्रतिशत मतदान होगा।हर्षदेव पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज