र राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया

प्रयागराज ब्यूरो ।टीएम के डिस्पेंसर में चिमटी लगाकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह को कर्नलगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये अपने तरीके का पहला मामला है जो प्रयागराज में पकड़ में आया है। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है। युवकों का एटीएम से पैसे उड़ाने का तरीका बेहद चौकाने वाला है।

मई में दर्ज हुआ था केस
मई में एक युवक केनरा बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गया। युवक ने एटीएम कार्ड लगाकर प्रासेस किया। मगर पैसा नहीं निकला। इस पर परेशान युवक ने बैंक में शिकायत की। बैंक अधिकारियों ने जांच किया तो कैश बॉक्स में रकम कम मिली। वहीं, युवक ने बताया कि प्रासेस करने के बाद रकम निकली नहीं। इस पर सीसीटीवी फुटेज की जांच हुई तो युवक के जाने के बाद दो युवक एटीएम में गए थे, हालांकि ये पता नहीं चल सका कि युवकों ने ही रकम निकाली थी। खैर, इसी तरह की घटना शुक्रवार दोपहर हुई। एटीएम में गए युवक ने फौरन इसकी शिकायत बैंक में की। बैंक अफसरों ने एटीएम बंद करा दिया। कर्नलगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो युवकों की पहचान पुरानी फुटेज से हो गई।
दारोगा अमित कुमार मौर्य और अरविंद कुमार की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। फुटेज से उनकी पहचान की गई। पुलिस के मुताबिक प्रतापगढ़ बाघराय के मनीष पाल, लीलापुर के आशुतोष शर्मा और राजकुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।
डिस्पेंसर में फंस देते थे चिमटी
पुलिस के मुताबिक तीनों बेहद शातिर हैं। ये एटीएम के डिस्पेंसर में चिमटी फंसा देते थे। जिससे प्रासेस होने के बाद नोट निकलने के लिए जब डिस्पेंसर ऑन होता था तो उसकी बेल्ट नहीं चलती थी। जिससे पैसा निकल नहीं पाता था। चिमटी निकाल लेने के बाद नोट बाहर निकल आती थी। जब एटीएम के अंदर से पैसा निकालने आया व्यक्ति प्रासेस के बाद खाली हाथ चला जाता था तो ये तीनों शातिर एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे। पुलिस के मुताबिक तीनों युवक रायबरेली और प्रतापगढ़ में इस तरह से एटीएम से पैसा निकाल लेते थे। तीनों से पूछताछ जारी है। तीनों पहले अलग अलग मामले में जेल जा चुके हैं।

न पैसा निकले तो बुलाइए पुलिस को
ये घटना बेहद चौंकाने वाली है। यदि आपके साथ भी ऐसा कभी किसी एटीएम में हो तो फौरन पुलिस को बुलाइए। क्योंकि एटीएम कार्ड लगाकर प्रासेस होने के बाद भी अगर पैसा नहीं निकल रहा है और डिस्पेंसर मशीन के चलने की आवाज आ रही है, इसका मतलब कि उसमें कोई खेल किया गया है।


प्रयागराज में ये पहला मामला पकड़ में आया है, जिसमें एटीएम के डिस्पेंसर में चिमटी फंसा कर पैसा निकाल लिया जाता है। तीनों के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों अलग-अलग मामले में जेल जा चुके हैं। तीनों की केस हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कर्नलगंज

Posted By: Inextlive