सोमवार को बॉडी का हुआ पोस्टमार्टम हॉस्पिटल में एडमिट घायल संतोष खतरे से बाहरसंतोष के भाई की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ नवाबगंज में मुकदमा दर्जकार सवार हरेंद्र मिश्र की गोली मारकर की गई हत्या में रविवार की देर रात नामजद दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस मुकदमे में दो अज्ञात लोग भी शामिल बताए गए हैं. कातिलों द्वारा मारी गई सिर्फ एक गोली हरेंद्र मिश्र की मौत का कारण बन गई. यह बातें सोमवार को हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई. पोस्टमार्टम में हरेंद्र के सिर से एक गोली बरामद की गई है. कार में साथ रहे पूर्व प्रधान संतोष सिंह की हालत दूसरे दिन खतरे से बाहर बताई गई. मामले में संतोष के भाई संजय सिंह द्वारा नवाबगंज पुलिस को तहरीर दी गई थी. आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ सोमवार की देर रात तक खाली रहे. चूंकि सभी प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ करमाई गांव के निवासी हैं लिहाजा तफ्तीश के लिए एक टीम संग्रामगढ़ भी भेजी गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रकरण की पड़ताल में जुटी नवाबगंज थाने की पुलिस कई एंगल पर जांच में कर रही है। वारदात के बाद रविवार रात घटना के पीछे प्रधान पद के चुनाव की रंजिश सामने आई थी। इस बात की तस्दीक और पुख्ता जानकारी के लिए एक टीम सोमवार को संग्रामगढ़ भेजी गई। गोली से घायल संतोष के भाई संजय सिंह द्वारा दी गई तहरीर में गांव के ही धीरज सिंह व नीरज सिंह पर कत्ल के इल्जाम लगाए गए हैं। तहरीर में बताया यह भी गया कि दो अज्ञात लोग भी इस वारदात में शामिल थे। इसके आधार पर थाना पुलिस दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई। आरोपितों की तलाश में संग्रामगढ़ भेजी गई टीम कई जगह दबिश दी। बताया गया कि मगर दो में से एक भी पुलिस के हाथ नहीं आया। घटना रविवार शाम उस वक्त हुई थी जब हरेंद्र मिश्र गांव के ही पूर्व प्रधान संतोष सिंह के साथ कार से फाफामऊ घाट किसी की अंत्येष्टि में आ रहा था। रास्ते में संतोष के मोबाइल पर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद वह कार रोक कर रास्ते में दो और लोगों को बैठा लिया था। वह दोनों नवाबगंज श्रृंगवेरपुर ईंट भट्ठा के पास पहुंचने पर टायलेट के बहाने कार रुकवाकर उतर गए। बस इतने में पहुंचे बाइक सवारों ने कार में बैठे हरेंद्र मिश्र व संतोष सिंह पर गोलियां बरसा दी थी। हरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि संतोष का इलाज एसआरएन हॉस्पिटल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस संतोष की भूमिका को लेकर भी छानबीन कर रही है। हालांकि देर रात तक पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी थी।

मामले में कुल चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। इसमें से दो आरोपित अज्ञात हैं। चारों की तलाश में टीम संग्रामगढ़ भेजी गई है। प्रकरण में कई बिन्दुओं पद तफ्तीश की जा रही है।सुधीर कुमार, सीओ सोरांव

Posted By: Inextlive