हार्ड कोर से सख्ती पहली गलती पर नरमी
शांति के बीच सख्ती का दावा
शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को जुमे की नमाज सम्पन्न कराने के साथ पुलिस अफसरों ने दस जून को हुए बवाल में नामजद व अज्ञात की गिरफ्तारी को लेकर अपना प्लान पब्लिक से शेयर किया। बताया गया कि किसी भी आरोपित के खिलाफ पुलिस अनर्गल कार्रवाई या गिरफ्तारी नहीं करेगी। अभियुक्त यदि नामजद है और वह जांच में बेकसूर मिले तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। इन सब की गिरफ्तारी हो जाने के बाद नाबालिग बालकों की पहचान शुरू की जाएगी। पत्थरबाजी करने वाले जिन नाबालिगों की तस्वीर कई फुटेज में दिखाई देगी पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। किसी एक फुटेज में जो बालक पत्थर फेक रहे हैं उन्हें उनकी पहली गलती मानते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ा जाएगा। फुटेज व जारी पोस्टर में पत्थरबाजों की पहचान के लिए छह सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इस की निगरानी में एसपी क्राइम को लगाया गया है।
दस जून को पथराव करने वाले बालिग पत्थरबाज किसी भी सूरत में गिरफ्तारी से बच नहीं सकेंगे। किसी एक फुटेज में पथराव करते हुए दिखाई देने वाले नाबालिगों से पूछताछ करके हिदायत देकर छोड़ा जाएगा। क्योंकि, हो सकता है कि वह बहकाने में आ गए हों और उनकी यह पहली गलती हो।अजय कुमारएसएसपी प्रयागराज