विभिन्न स्कूलों में हुई परीक्षा बड़ी संख्या में शामिल हुए बच्चे


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के आईआईटी (इंडियन इंटेलिजेंट टेस्ट) का आयोजन सोमवार को कई स्कूलों में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। इन छात्रों ने आईआईटी में शामिल होने के बाद प्रसन्नता जताई। उनका कहना था कि इस एग्जाम को देने के बाद उनके करियर को नई राह दिखेगी। डेढ़ घंटे के एग्जाम के दौरान स्कूलों ने भी तगड़े इंतजाम किए थे।

इन स्कूलों में हुआ एग्जाम
सोमवार को आईआईटी का आयोजन बीबीएस गोहरी, बीबीएस शिवकुटी, मां गंगा स्कूल खानपुर, गुलाबपति इंटर कॉलेज अकोढ़ा उरुवा, एमपीवीएम गंगा गुरुकुलम फाफामऊ और टैगोर पब्लिक स्कूल में किया गया। गंगा गुरुकुलम में प्रिंसिपल माधुरी श्रीवास्तव, कोआर्डिनेटर रिंकू श्रीवास्तव, टैगोर पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल अर्चना तिवारी, बीबीएस शिवकुटी में प्रिंसिपल रजनी शर्मा, बीबीएस गोहरी में प्रिंसिपल अल्का श्रीवास्तव की देखरेख में एग्जाम का आयोजन किया गया। छात्रों का कहना था कि ऐसे एग्जाम लगातार होने चाहिए। जिससे स्टूडेंट्स को उनकी स्किल का पता चल सके। टीचर्स ने कहा कि एग्जाम के जरिए बच्चो की भविष्य की दशा और दिशा तय हो सकेगी। बता दें कि आईआईटी के एगजाम में कक्षा 5 से कक्षा 12 तक के स्टूडेंट शामिल हुए।

Posted By: Inextlive