अजय कुमार मिश्र को उप्र महाधिवक्ता बनाये जाने पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी. भाजपा विधि प्रकोष्ठ निवर्तमान क्षेत्रीय संयोजक काशी पं.देवेन्द्र नाथ मिश्र ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधि के क्षेत्र मे अत्यंत योग्य व्यक्ति को ये जिम्मेदारी दी है जो इस क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एडिशनल गवर्नमेंट एडवोकेट हाईकोर्ट दीपक मिश्र ने बताया कि मूल रूप से देवरिया के रहने वाले अजय कुमार मिश्र के पिता न्यायमूर्ति स्व। श्रीरंग मिश्र एवं भाई न्यायमूर्ति अंजनी मिश्र हैं। वहीं अधिवक्ता आशीष मिश्र बताते हैं कि इनकी शिक्षा दीक्षा प्रयागराज में हुई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में काफी समय वकालत करने के बाद सुप्रीम कोर्ट में वकालत करते रहे हैं। प्रसन्नता व्यक्त करने वालों में प्रदेश पूर्व विधि प्रकोष्ठ संयोजक सतीश अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश सह संयोजक विधि प्रकोष्ठ रणजीत सिंह, अरविन्द सिंह, सुशील मिश्र, क्षेत्रीय सह संयोजक विप्र आशुतोष पांडेय, पवन श्रीवास्तव, जिला संयोजकगण जयवर्धन त्रिपाठी, पुरुषोत्तम मौर्य, अमरेन्द्र नाथ मिश्र, सूबेदार मिश्र, मनीष देव पाण्डेय, नितिन दुबे, शांतनु पाण्डेय, योगेश मिश्र, रितेश राय, उदित भट्ट, ब्रह्मानंद, मनोज शर्मा, रमेश त्रिपाठी, श्रवण दुबे, टीपी मिश्र, रतन टंडन आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive