मेजा के छतवा गंगा घाट में डूबे दो बालकों में एक की बॉडी बरामददूसरे की तलाश में देर शाम तक चलाया गया सर्च ऑपरेशन नहीं मिली कामयाबीदोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो बालक गहरे पानी में डूब गए. डूबने वालों में हर्ष पटेल 12 व आलोक पटेल 13 शामिल हैं. दोनों को डूबते देख डरे-सहमे दोस्त भाग निकले. डूब रहे बालकों के घर वह खबर तक देना उचित नहीं समझे. बालकों का परिवार उन्हें खोजता रहा. देर शाम साथ गए किसी बालक ने घर वालों को यह बात बता दी. उसके परिजनों द्वारा खबर दोनों बालकों के परिवार को दी गई. बालकों के घर वाले जानकारी पुलिस को दिए. सुबह होते ही शनिवार को पुलिस परिजनों के साथ घाट पर पहुंची. डूबे हुए एक बालक की बॉडी बरामद कर ली गई. जबकि दूसरे की तलाश जारी है. घटना मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा चौकी अंतर्गत स्थित छतवा गंगा घाट की है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। हर्ष मेजा एरिया के रामनगर निवासी सुरेश पटेल का बेटा है। जबकि आलोक इसी गांव के सुखदेव पटेल का पुत्र था। बताते हैं कि एक ही साथ कक्षा छह में पढ़ा करते थे। शुक्रवार को दूसरे पहर करीब चार बजे दोनों कुछ दोस्तों के साथ छतवा गंगा घाट स्नान के लिए पहुंच गए। नहाते वक्त हर्ष व आलोक दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देखकर साथ रहे दोस्त भाग गए। लोगों की मानें तो उसके दोस्तों द्वारा इस बात की खबर दोनों के घर वालों को ही नहीं अपने परिवार में भी किसी को नहीं दिए। शाम हो गई और दोनों बालक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग परेशान हो गए। इस बीच उसके किसी दोस्त ने परिवार में दोनों के डूबने की बात बता दी। यह सुनते ही उसके परिवार के लोग हर्ष और आलोक के परिजनों को दिए। भाग कर सभी घाट पर पहुंचे। अंधेरा हो जाने के कारण दोनों की तलाश नहीं हो सकी। सुबह होते ही पुलिस के साथ ग्रामीण घाट पर पहुंचे। दोनों की तलाश कर रहे गोताखोर आलोक की बॉडी को बरामद कर लिए। जबकि हर्ष की तलाश देर शाम तक जारी रही।


गंगा में डूबे एक बालक की बॉडी बरामद कर ली गई है। दूसरे की तलाश की जा रही है। दोनों दोस्तों के साथ घाट पर शुक्रवार शाम स्नान के लिए गए थे।धीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी मेजा

Posted By: Inextlive