हर साल की तरह इस बार भी होली के अवसर पर बुधवार की रात केसर विद्या पीठ इंटर कॉलेज मीरगंज से हथौडा बारात निकाली गई. जिसमें डीजे लाइट भांगड़ा हाथी घोड़ा ऊंट ढोल मजीरा सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बारात निकालने से पहले परंपरा के अनुसार इसका पूजन किया गया और नजर उतारने के लिए कददू फोड़ा गया. इसके बाद पूरे जोश के साथ निकली बारात शहर के कई मोहल्लों से होकर गुजरी. इस बार भी फाइनली शादी नहीं हुई और बारात लौट आयी. प्रोग्राम आधी रात के बाद तक चलता रहा और लोग मस्ती करते रहे. इस मौके पर बेहतर योगदान करने वालों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बारात उठने से पूर्व आयोजित हास्य कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि कौशल्या नंद गिरि टीना मां, विशिष्ट अतिथि पूर्व कमिश्नर आरएस वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव शामिल रहे। इस मौके पर सम्मेलन के पुरोधा अशोक बेशर्म, नजर इलाहाबादी, जितेंद्र जलज, पीके सिन्हा ने समां बांधा। संयोजक संजय सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर ओपी गुप्ता, नीरज गुप्ता, रतन दीक्षित, मो। कादिर, हिमांशु, नीरज गुप्ता, अजय कुशवाहा, इरफान खान आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive