माफिया अतीक अहमद अहमदाबाद भाई अशरफ बरेली और नैनी जेल में बंद है बेटा अली अहमद लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में दो लाख के इनामी उमर द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद उसकी जेल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. उमर द्वारा सरेंडर किए जाने के बाद माफिया अतीक अहमद की करीब आधी फैमिली का ठिकाना जेल बन गई है. अतीक अहमद समेत परिवार के तीन लोग पहले से अलग-अलग जेलों में गुनाहों की सजा काट रहे हैं. अब उमर को किस जेल में रखा जाएगा यह फिलहाल कह पाना मुश्किल है. लोगों का मानना है कि उसे भी इन तीनों से अलग जेल में ही रखा जाएगा.


प्रयागराज (ब्यूरो)। माफिया अतीक अहमद को देवरिया जेल से नैनी जेल में शिफ्ट किया गया था। अतीक अहमद के नैनी जेल में पहुंचते ही उसके गैंग के लोग यहां एक्टिव हो गए। यह देखते हुए शीर्ष अदालत के आदेश पर अतीक अहमद की जेल चेंज की गई। आनन फानन अतीक को अहमदाबाद की जेल में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस की मानें तो उसे वर्ष 2019 से अहमदाबाद जेल शिफ्ट किया गया था। इसके बाद पुलिस के हत्थे आने के बाद उसे नैनी जेल भेजा गया था। मगर, कुछ ही दिनों में अशरफ को बरेली जेल में शिफ्ट कर दिया गया। इसी वर्ष 30 जुलाई को अतीक का 50 हजार का इनामी बेटा भी जेल में सरेंडर कर दिया। फिलहाल उसे नैनी जेल में रखा गया है। अब लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में अतीक का बड़ा बेटा उमर ने सरेंडर कर दिया है। उमर को किस जेल में रखा जाएगा फिलहाल यह तय नहीं हो सका है। लोगों का मानना है जिन जेलों में उसके पिता या चाचा अथवा भाई को रखा गया है उसमें उमर को जगह नहीं मिलेगी। उमर को अहमदाबाद व बरेली एवं नैनी के से हटकर ही किसी जेल में रखा जा सकता है।

Posted By: Inextlive