इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए शासन की ओर से तीन टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जनपद प्रयागराज से जाने वाले हज यात्रियों को तीन अलग-अलग तिथियों में टीकाकरण किया जाना है. पहला टीकाकरण 2 जून को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक नूरुल्लाह रोड स्थित आर्नलाज हायर सेकेण्ड्री स्कूल पालकी गेस्ट हाउस में किया जाएगा. इस केंद्र पर शासन की ओर से डा. राकेश कुमार सिंह डा. आमिर फारूकी मयंक मणि सतीश नारायण को तैनात किया गया है.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दूसरा केंद्र मिर्जागालिब रोड स्थित मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज में 3 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिये रीता गुप्ता, सुनीता भारद्वाज, लालसा देवी, सीमा शुक्ला की तैनाती की गई है। जबकि एक केन्द्र हंडिया स्थित मदरसा खदीजतुल कुबरा लिलबनात को बनाया गया है। इस केन्द्र पर 4 जून को प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक टीकाकरण की डोज दी जायेगी। इस केन्द्र पर डा0 राकेश कुमार सिंह, डा0 आमिर फारूकी, मयंक मणि, सतीश नारायण रेनू वर्मा, कामिनी जायसवाल को ड्यूटी पर लगाया गया है।

सभी हज यात्री निर्धारित स्थान व समय पर पहुँच कर टीकाकरण करा लें। ऐसा कराना सभी के लिए अनिवार्य है। टीका न लगवाने वाले को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।कृष्ण मुरारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

Posted By: Inextlive