घूरपुर एरिया में बालक की हत्या बाद खेत में पुआल के पास फेंक दी बॉडी

सुबह बॉडी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, हिरासत में नामजद तीन लोग

PRAYAGRAJ: रविवार शाम गोलू (13) की जान दो रुपये के बिस्किट में चली गई। वह घर से मोहल्ले की दुकान पर बिस्किट लेने निकला था। देर रात तक नहीं लौटा तो परिवार के लोग तलाश में जुट गए। सभी काफी परेशान थे। इस बीच गांव के पास खेत में पड़े पुआल के पास उसकी बॉडी मिली। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सभी सन्नाटे में आ गए। गले पर गहरे घाव और चेहरे पर चोट के निशान थे। बात उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। सभी भागते हुए मौके पर पहुंचे। हैरतंगेज यह घटना घूरपुर के पंवर सुखू का पूरा गांव की है। कत्ल की खबर सुनते ही एसपी यमुनापार व थाना पुलिस पहुंच गई। छानबीन के बाद परिवार की तरफ से तीन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई। तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर पुलिस छानबीन में जुट गई। कत्ल की वजह जमीन की रंजिश बताई गई।

निकला था घर से बिस्किट खरीदने

गोलू पंवर सुखू का पूरा गांव निवासी धर्मराज का बेटा था। दो बहनों के बीच इकलौते गोलू सभी का लाडला था। रविवार शाम वह बिस्किट के लिए जिद किया। घर से दो रुपये लेकर पास की दुकान पर बिस्किट लेने के लिए निकला था। इसके बाद लौट कर वह घर नहीं आया। काफी देर हुई तो परिवार के लोग तलाश में जुट गए। रात भर तलाश कर सभी थक चुके थे। सुबह यानी सोमवार को गांव के कुछ लोग बस्ती के पास खेत की तरफ गए। देखे तो खेत में रखे पुआल के पास उसकी बॉडी पड़ी थी। सूचना मिलते ही परिवार के साथ ग्रामीण भागकर मौके पर पहुंचे। देखा गया कि उसके गले पर गहरे घाव थे और चेहरे पर निशान भी हैं। पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। पिता की तहरीर पर गांव के ही मौजी लाल व उसके बेटे सदाशिव एवं राजनाथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा लिखा गया। तीनों को हिरासत में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।

आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। परिवार के लोग कत्ल की वजह जमीन बता रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

सौरभ दीक्षित, एसपी गंगापार

Posted By: Inextlive