नयापुरवा के पास डिवाइडर से टकराई बाइक युवक की मौत साथी घायलतेलियरगंज में कैटरिंग का काम करके दोनों बाइक से आ रहे थे सीएमओ कैंपस

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाने के लिए पुलिस यूं ही प्रेरित नहीं करती। सोमवार की देर रात नयापुरवा के पास डिवाइडर से बाइक टकरा गई। बाइक चला रहा 17 वर्षीय गोविंद की मौत हो गई। उसका साथी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। घर वालों को खबर देने के बाद पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र की है।

सिकंदरा का मूल निवासी
गंगानगर सिकंदरा निवासी दिनेश कुमार के दो बेटे व एक बेटी है। पत्नी रीता देवी व बच्चों के साथ गांव में ही रहता है। बताते हैं कि उसका छोटा बेटा गोविंद सीएमओ कैंपस में रहकर शहर के अंदर कैटरिंग का काम करता है। रविवार रात तेलियरगंज में के किसी गेस्टहाउस में वह काम करने लगाया था। वहां काम करने के बाद सोमवार रात करीब दो बजे वह दोस्त दीपक निवासी राजापुर के साथ बाइक से सीएमओ कैंपस आ रहा था। नयापुरवा के पास कैंटोमेंट एरिया में पहुंचा ही था कि बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गोविद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो दीपक दर्द से कराह रहा था। पुलिस फौरन उसे इलाज के लिए एसआरएन हॉस्पिटल ले गई। पुलिस के मुताबिक इलाज के बाद डॉक्टरों के जरिए उसकी तबीयत खतरे से बाहर बताई गई। पोस्टमार्टम के बाद गोविंदा की बॉडी को पुलिस परिजनों के सुपुर्द कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को एक भी हेलमेट नजर नहीं आया। जवानों का कहना था कि गोविंद के सिर में काफी चोट लगी थी। यदि वह हेलमेट लगाया होता तो शायद बच गया होता।

सूचना पर फौरन जवानों को मौके पर भेजा गया था। वहां एक युवक मृत अवस्था में मिला। जबकि दूसरे घायल को इलाज के लिए एडमिट कराया गया। अब उसकी हालत खबरे से बाहर है।
बीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर शिवकुटी

Posted By: Inextlive