सुबह फोन पर हुई थी पत्नी से बात, मोबाइल पर हॉट टॉक हुई थी दोनो के बीच
प्रयागराज ब्यूरो ।पत्नी के गम में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक फल का कारोबार करता था। परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य के फांसी लगाकर जान दे देने से पूरा परिवार सन्नाटे में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्पॉट की जांच की और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अतरसुइया इलाके का मामला
फांसी लगाकर जान देने वाले कारोबारी का नाम नीरज केसरवानी बताया गया है। वह अतरसुइया थाना क्षेत्र के हर्षवर्धन नगर का रहने वाला था। वह मीरापुर में ही फल का कारोबार करता था। मृतक मक्खन केसरवानी का इकलौता बेटा था। नीरज की पत्नी कोमल पांच साल के बेटे स्वास्तिक के साथ करीब दो महीने पहले फैजाबाद जनपद में अपने मायके चली गई थी। नीरज उसे लगातार घर लौट आने के लिए प्रयास कर रहा था लेकिन पत्नी लौटने को तैयार नहीं थी। बताते हैं कि मायकेवाले ही उसे भेजना नहीं चाहते थे। नीरज फोन पर अपनी पत्नी के कांटैक्ट में था। बताया जाता है कि रोज होने वाली बातचीत में भी दोनों के बीच घर लौटने को लेकर कहासुनी होती थी। बुधवार सुबह भी नीरज ने पत्नी को कॉल लगाई थी। इस दौरान दोनों के बीच फोन पर झड़प हो गई। इसके बाद नीरज नाश्ता कर मकान के दूसरे तल पर अपने कमरे में चला गया।
नाश्ता करके अपने कमरे में गया नीरज बाहर नहीं आया तो मां उसके कमरे में पहुंची। उसे पंखे के चुल्ले से गमछे के सहारे फांसी पर लटकते देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गयी। वह चीख पड़ीं तो घर के लोग पहुंच गये। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। पत्नी से झगड़े की वजह से नीरज ने आत्महत्या की है। फंदे पर लटकने से पहले वीडियो बनाने जैसी बात अफवाह मात्र है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
विनोद यादव
एसओ, अतरसुइया