सुबह वायरल हुए वीडियो में उड़ीसा के होटल में जाना बताया गया


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम मंगलवार को पूरे दिन चर्चा में रहा। सुबह सोशल मीडिया पर वायरल किये गये एक सीसीटीवी फुटेज में मौजूद व्यक्ति को गुड्डू मुस्लिम बताया गया था। वीडियो के साथ जो कंटेंट था उसमें बताया गया था कि वीडियो उड़ीसा के होटल का है। गुड्डू मुस्लिम होटल में इंट्री ले रहा है। यह वीडियो देखते ही देखते दिन की सुर्खियां बन गया। शाम को पूरी कहानी में टिवट्स आ गया। उड़ीसा के रहने वाले इस शख्स ने अपना नाम हामिद बताया। उसने स्पष्ट किया कि सुबह जो वीडियो वायरल हुई है, उसमें दिखने वाला शख्स वह खुद है। उसे बदनाम करने का प्रयास किया गया है। वह मस्जिद में इंट्री लेने से वहले वुजू करने गया था। पुलिस की तरफ से इस वीडियो पर कोई कमेंट नहीं किया गया है।


हर दिन सामने आती है एक नई चर्चा

उमेश पाल हत्याकांड 24 फरवरी को सुलेमसराय में हुआ था। गुड्डू मुस्लिम इसी कांड में वांटेड है। उस पर इनाम की राशि बढ़ाकर पांच लाख कर दी गयी है। इस कांड में गुड्डू मुस्लिम का रोल ताबड़तोड़ बम बरसाने का था। उसने अपने रोल को बखूबी अंजाम भी दिया। उसी का बम लगने के बाद उमेश पाल के एक गनर की जान गयी थी। इसके बाद से गुड्डू गायब है। गुड्डू मुस्लिम के बारे में रोज तरह-तरह की खबरें आती हैं। इसमें उसके यूपी से निकलकर दिल्ली, कर्नाटक, गोवा और उड़ीसा में मूव करने की सूचना आती है। एकाध बार छत्तीसगढ़ में शरण लेना भी उछाला गया है। खास बात यह भी है कि पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से इस गैंग से जुड़े वीडियो और तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। मंगलवार को जो वीडियो सामने आया, उसे किसने वायरल किया या कराया? यह तो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आयेगा लेकिन देर शाम तक यह भी पता नहीं चला कि पुलिस ने इसे नोटिस भी लिया है या नहीं।चाल-ढाल ने बढ़ाई क्यूरिऑसिटी

मंगलवार सुबह 15 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ। इसमें एक शख्स सामने से आता हुआ दिख रहा है। उसने सफेद कमीज पहन रखा था। कपड़ों और चाल-ढाल से इस वीडियो को वारयल करने वाले की मंशा सफल हो गयी और देखते ही देखते इस पर बात शुरू हो गयी। वीडियो पर उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार सीसीटीवी फुटेज 11 अप्रैल की शाम चार बजे की है। शाम को इस फुटेज को फर्जी बताने वाला वीडियो ट्विटर पर आ गया। इसमें बाइट देने वाला व्यक्ति अपना नाम हामिद बता रहा है। उसने बताया कि वह नमाज पढऩे से पहले हाथ-पैर धोने के लिए जा रहा था, तभी सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुआ। उसे गुड्डू मुस्लिम बताकर फुटेज इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया गया। उसने इसे साजिश करार दिया। कहा कि, ऐसी करतूत करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Posted By: Inextlive