चौफटका से पुलिस ने आबिद को किया गिरफ्तार गुड्डू ने सिखाया आबिद को बम बांधना


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड में बम से हमला करने वाला गुड्डू मुस्लिम की तलाश में लगी पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ आई है। खुल्दाबाद पुलिस ने उसके सौतेले बेटे आबिद को पकड़ा है। उसके पास से छह बम बरामद किया गया है। पुलिस ने आबिद से गुड्डू मुस्लिम के बारे में पूछताछ किया है। हालांकि उसने पुलिस को कोई जानकारी ऐसी नहीं दी है, जिससे पुलिस गुड्डू मुस्लिम को पकड़ सके।

आबिद चलाता था चिकन शॉप
गुड्डू मुस्लिम का घर चकनिरातुल में है। उमेश पाल हत्याकांड में गुड्डू का नाम आया तो पीडीए ने मकान के ध्वस्तीकरण का नोटिस दे दिया था। इस घर में गुड्डू का सौतेला बेटा आबिद चिकन शॉप चलाता था। इधर पीडीए ने कार्रवाई नहीं की। मामला ठंडा समझकर आबिद ने करीब 15 दिन पहले चिकन शॉप खोल दिया। तीन दिन पहले पीडीए ने चिकन शॉप सील कर दिया। इस दौरान आबिद भाग निकला। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो वह आबिद के पीछे लग गई।
गुड्डू ने सिखाया बम बांधना
खुल्दाबाद पुलिस ने आबिद को चौफटका के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस को छह बम मिले। पूछताछ में आबिद ने बताया कि उसे बांधना गुड्डू मुस्लिम ने सिखाया है। वह बम बनाकर अपने पास सुरक्षा के लिए रखता है।
सौतेला बेटा है आबिद
आबिद गुड्डू मुस्लिम का सौतेला बेटा है। पुलिस के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम ने जिस चांदनी नाम की औरत से शादी की है उसके पहले पति से दो बेटे हैं। आबिद पहले पति का बेटा है।

गुड्डू का कोई सुराग नहीं पुलिस के पास

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल गुड्डू मुस्लिम का कोई सुराग पुलिस लगा नहीं सकी है। हत्याकांड के भागा गुड्डू अभी तक पुलिस की राडार पर नहीं आ सका है। वह यहां से भागने के बाद मेरठ में अतीक की बहन आयशा नूरी के घर रुका था। घटना के बाद आयशा के घर की सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू नजर आया है, इसके बाद उसे धरती निगल गई कि आसमान खा गया, कुछ पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस ने उसके ऊपर पांच लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

Posted By: Inextlive