चौंकाने वाला खुलासा कौशांबी से आया था यहां भी जाने के बाद ही पता चलाअब भी पुलिस को नहीं मिली है उसकी एग्जैक्ट लोकेशन अंधेरे में चल रहे तीर


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल शूटआउट के दौरान बमबाजी कर दहशत पैदा करने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में भटक रही एसटीएफ को पता चला है कि वह बीमारी से भी जूझ रहा है। वह दवाइयां खाते हुए भागता फिर रहा है। तीन लोगों की जान लेने वाले बमबाज गुड्डू की जिंदगी दवाओं के भरोसे है। एक ठिकाने पर एसटीएफ ने छापेमारी की तो गुड्डू भाग चुका था लेकिन उसकी दवाएं मिलीं, जिससे पता चला कि वह बीमारी से भी जूझ रहा है। लगातार दे रहा है गच्चा
पिछले 72 दिन से एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम के पीछे यूपी के बाहर अलग-अलग राज्य में दबिश दे रही है। गुड्डू मुस्लिम पुलिस अधिकारियों और एसटीएफ के लिए रहस्यमय किरदार बनकर उभरा है। बमबाजी के अपने अंदाज से लोगों को चौंकाने वाला गुड्डू मुस्लिम 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के बाद से सुर्खियों में आया था। अतीक ने मारे जाने से पहले आखिरी वाक्य बोला था-मेन बात यह है कि गुड्डू मुस्लिम। इसके अभी तक तरह-तरह के मायने निकाले जा रहा है। एक तथ्य यह भी है कि वह वह गुड्डू की दगाबाजी के बारे में बताने वाला था। यह अंदेशा जताया गया कि अतीक और अशरफ को शक था कि दो दिन पहले झांसी में असद तथा गुलाम के एनकाउंटर के पीछे गुड्डू मुस्लिम की चाल थी। उसने एसटीएफ के लिए मुखबिरी कर दी। हालांकि यह बात साबित नहीं हो सकी है। एसटीएफ ने झोंक दी है ताकतगुड्डू मुस्लिम को पकडऩे के लिए एसटीएफ पूरा जोर लगाए हुए है। इस बीच यह पता चला है कि वह प्रयागराज से भागकर कौशांबी में पिपरी के औधन गांव में नसीम अहमद के फार्महाउस में रुका था। नसीम अहमद भी अतीक के करीबियों में था। यह भी पता चला कि गुड्डू को वही फरार शूटर अब्दुल कवि के जरिए हथियार भी मिले थे। एसटीएफ को भनक लगी तो वहां छापा मारा लेकिन गुड्डू भाग गया था। यहां से निकलने के बाद गुड्डू झांसी और मेरठ के बाद दिल्ली गया और फिर कर्नाटक, ओडिसा, छत्तीसगढ़, चेन्नई में छिपा। ओडिसा के एक ठिकाने पर एसटीएफ पहुंची तो गुड्डू भाग चुका था लेकिन वहां कुछ दवाएं मिलीं। जांच में पता चला कि दवाएं गुड्डू मुस्लिम की थी। उसे डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारी होने का अंदेशा है। हैरानी की बात है कि ऐसे मर्ज से ग्रसित होने के बावजूद उसने तीन लोगों के कत्ल का अपराध किया।

Posted By: Inextlive