डीएम और एसएसपी के सामने रखी अपनी बातजिला व महानगर उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष सुशांत कुमार केसरवानी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें डीएम व एसएसपी से विधानसभा चुनाव मे संभ्रांत व्यापारियों अधिवक्ताओं डाक्टरों व नागरिकों से शस्त्र न जमा कराने की मांग की.


प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा चुनाव शांतिपूर्वक कराना अहम है, लेकिन जिनका इतिहास अपराधिक हो और अशांति फैलाने का भय हो उनका लाइसेंस जमा कराया जाए। जो बुद्धिजीवी समय समय पर प्रशासन का सहयोग करते हैं उनका शस्त्र जमा कराना उनका अपमान है। व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिये शस्त्र रखता है वह कभी भी दिखावा या प्रदर्शन के लिये शस्त्र लेकर नही चलता। अगर प्रशासन को संभ्रांत व्यापारियों, डॉक्टरों, अधिवक्ता और नागरिको से अशान्ति फैलने का खतरा हो तो कारण सहित शस्त्र लाइसेन्स निरस्त कर नोटिस भेजें। हम शस्त्र जमा करा देंगे। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सलाहकार और कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री अनूप वर्मा, राजकुमार केसरवानी, निखिल पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत पांडे, सुशील जायसवाल, राजीव तिवारी, राजेश केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive