व्यापारियों की उलझन बढ़ा रहे जीएसटी के नियम
गल्ला तिलहन व्यापार मंडल की ओर से आयोजित गोष्ठी में बोले व्यापारी
ALLAHABAD: जीएसटी लागू करते समय गवर्नमेंट के साथ ही अधिकारियों ने जो दावा और वादा किया था वो फेल साबित हो रहा है। क्योंकि आधी-अधूरी तैयारी के बीच आए दिन नियमों में बदलाव किया जा रहा है। व्यापारियों पर नए-नए आदेशों को थोपा जा रहा है। जिससे व्यापारी परेशान हैं। इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल की ओर से शिवकुटी स्थित बच्चा जी के बाग में आयोजित गोष्ठी में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी। 50 फीसदी तक गिर गया व्यापारगोष्ठी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद हर ट्रेड के कारोबार का ग्राफ 40 से 50 परसेंट नीचे गिर गया। व्यापारी नेता संतोष पनामा ने कहा कि जीएसटी में माइग्रेशन कराने के बाद भी व्यापार प्रभावित है। 16 अगस्त को ई-वे बिल लागू करने के साथ ही दो दिन बाद उसमें संशोधन व्यापारियों के साथ धोखा है। डिप्टी कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स विवेक सिंह ने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद मदद का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि निवर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं पर अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए। गोष्ठी के बाद सभी व्यापारियों ने बाटी-चोखा का आनंद लिया।