लावारिस वाहन की तफ्तीश करेगी जीआरपी
सीआईटी ने 52 लावारिस वाहनों को किया चिन्हित
इन वाहनों को हैंड ओवर के लिए जीआरपी को सौंपी रिपोर्ट दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'यहां लावारिश बाइक पार्किंग की छूट' की न्यूज शनिवार को की थी पब्लिशसिटी व सिविल लाइंस साइड रेलवे स्टेशन की पार्किंग पर खड़े संदिग्ध व लावारिस वाहनों की जांच अब जीआरपी पुलिस करेगी। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की ओर से शनिवार को पब्लिश न्यूज 'यहां च्लावारिसच् बाइक पार्किंग की छूट' की पड़ताल करने के बाद प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद रेलवे विभाग से लेकर जीआरपी तक हरकत में आई। शनिवार को सीआईटी और एसीएम द्वारा सिविल लाइंस और सिटी साइड रेलवे पार्किंग स्थल पर खड़ी वाहनों का पड़ताल किया गया। पड़ताल में सामने आया कि 52 ऐसे वाहन है। जो काफी लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी है। उन वाहनों का रिपोर्ट तैयार कर सीआईटी द्वारा जीआरपी को भेजा गसा। जीआरपी पुलिस अब पता करेगी आखिर यह किसका वाहन है। कौन लाकर खड़ी किया है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट प्राप्त के बाद लेंगे कस्टडी मेंसीआईटी द्वारा सिविल लाइंस साइड रेलवे पार्किंग में कुल 24 लावारिस वाहन मिले। वहीं सिटी साइड रेलवे पार्किंग में कुल 28 लावारिस व संदिग्ध वाहन मिले। जिनकी रिपोर्ट सीआईटी स्टेशन एडमिनिस्ट्रेशन डोरी लाल शर्मा द्वारा तैयार कर जीआरपी को भेजी गई। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जीआरपी इन लावारिस व संदिग्ध वाहनों को जांच के लिए अपने कस्टडी में लेगी। उसके बाद पता किया जाएगा। आखिर यह वाहन किसका है। कौन लाकर यहां छोड़ गया है। फिर उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जितने भी वाहनों को चिन्हित किया गया है। उसकी एक रिपोर्ट तैयार होगी। उसके बाद हैंड ओवर हेतु जीआरपी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रिपोर्ट मिलने के बाद जीआरपी इन सभी वाहनों को अपने कस्टडी में लेगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई के साथ तफ्तीश की जाएगी। अमित सिंह, पीआरओ प्रयागराज डिवीजन सुबह के समय सीआईटी व एसीएम की टीम जांच हेतु आए थे। दो घंटे तक जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर साथ ले गए। उनके साथ आरपीएफ व जीआरपी के अफसर भी थे। अतुल कुमार श्रीवास्ताव टीई (टिकट एग्जामिनर) पार्किंग पर तैनात कर्मचारी