रामबाग स्टेशन से पकड़े गए मोबाइल और जेवरात मिलेट्रेन में यात्रियों से दोस्ती करने के बाद झांसा देकर लूट लेते थे सामान


प्रयागराज ब्यूरो ।रामबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दो उचक्कों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से मोबाइल और जेवरात मिला है। दोनों ट्रेन पर यात्रा के दौरान यात्रियों से दोस्ती कर लेते थे। इसके बाद रास्ते में किसी स्टेशन पर यात्री का सामान लेकर उतर जाते थे।
रामबाग रेलवे स्टेशन पर रात में जीआरपी गश्त कर रही थी। इस दौरान प्लेट फार्म नंबर चार पर दो युवक संग्धि हाल में खड़े दिखे। जीआरपी ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ट्रेन से जाने को लेकर गोलमोल जवाब देने लगे। जीआरपी ने उनके बैग की तलाशी ली। बैग से मोबाइल, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल, बिछिया मिला। पूछताछ में एक ने अपना नाम मनोज कुमार उर्फ गोलू निवासी बरई थपा जिला एटा और दूसरे ने अपना नाम अजय कुमार निवासी ममौता कला थाना शासनी जिला हाथरस बताया। दारोगा मुकेश कुमार यादव ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्रियों से दोस्ती कर लेते थे। इसके बाद सामान गायब कर रास्ते में उतर जाते थे।

Posted By: Inextlive