- यूपी का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है प्रयागराज

प्रयागराज ब्यूरो । विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश भारत बन चुका है। लेकिन क्या आपको पता है कि यूपी में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला प्रयागराज है। पिछले बारह साल में जिले की जनसंख्या में दस लाख आबादी की वृद्धि हुई है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग दावा है कि कोशिशों के बाद जिले की ग्रोथ रेट में कमी आई है। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रयागराज को शाबाशी भी मिल चुकी है। बावजूद इसके यूपी में जनसंख्या के मामले में हम अभी भी टॉप पर हैं।

69 लाख से अधिक हो चुकी है आबादी

वर्तमान में प्रयागराज की आबादी 69.24 लाख हो चुकी है। जबकि 2011 में यह आबादी 59.59 लाख थी। इस तरह से बारह साल में 10 लाख आबादी बढी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर साल सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों का आंकड़ा खंगालता है। इसके आधार पर ग्रोथ रेट या सतत प्रजनन दर का पता लगाया जाता है। हालांकि इतना सब होने के बावजूद प्रयागराज के सिर से यूपी के सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला होने का तमगा नही हट सका है।

परिवार नियोजन के तरीके को अपना रहे लोग
स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ व एनएचएम नोडल डॉ। सत्येंद्र राय बताते हैं कि लोग पहले से अधिक जागरुक हो रहे हैं। वह परिवार नियोजन के तरीकों अपना रहे हैं। जिसकी वजह से जनसंख्या में बढ़ोतरी कम हो रही है। दस साल पहले जिले की गोथ रेट 2.9 से 3 फीसदी थी। जो इस समय घटकर 2.1 हो चुकी है। इसकी वजह से केंद्र सरकार ने हाल ही में सम्मानित भी किया है। खासकर शहरी आबादी में तेजी से कमी आई है, ग्रामीण एरिया में लोगों को जागरुक करने की कोशिश की जा रही है।
हर एक डिलीवरी का हिसाब
शुरुआत में प्राइवेट अस्पताल अपने यहां होने वाली डिलीवरी का हिसाब नही देते थे। लेकिन सरकारी सख्ती के चलते अब उनके यहां से भी रिपोर्ट आने लगी है। वही सरकारी अस्पतालों में जननी सुरक्षा योजना के तहत डिलीवरी कराई जा रही है। ऐसे में जिले में होने वाली प्रत्येक डिलीवरी का हिसाब किया जा रहा है। पिछले पांच साल में हर साल औसतन 1.68 लाख बच्चों का जन्म हो रहा है। जो कि पहले से काफी कम है।
फैक्ट फाइल
जिला- प्रयागराज
आबादी- 69.24 लाख
ग्रोथ रेट- 2.1 प्रतिशत
2011 में आबादी- 59.59 लाख
बर्थ रेट- 25.8 प्रतिशत
डेथ रेट- 8.2 प्रतिशत
वर्तमान में जिले की प्रति वर्ष औसतन जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या- 1.68 लाख
प्रयागराज भले ही उप्र का सबसे अधिक आबादी वाला जिला है लेकिन हमने
जनसंख्या रोकने की दिशा में काफी काम किया है। लोग परिवार नियोजन को तवज्जो दे रहे हैं। यही कारण है कि हमारी ग्रोथ रेट घटकर 3 की जगह 2.1 हो गई है। यह एक बड़ी उपलब्धि और इसके लिए हमें पुरस्कार भी मिला है।
डॉ। आशू पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive