शहर के पानदरीबा में दोपहर के वक्त दुकान में लगी आग देख सहम गए लोगकरीब घंटे भर की कड़ी मशक्कत बाद आग पूरी तरह बुझा सके फायर के जवान शहर के पानदरीबा स्थित किराने की दुकान में अचानक आग लग गई. रविवार दोपहर लगी आग देखते ही देखते पूरे दुकान में फैल गई. कमरे में दुकान के सामान की जगह आग की भयानक लपटें ही दिखाई दे रही थीं. आग की भीषणता को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए. शोर मचाते हुए लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. तत्काल घटना की खबर शाहगंज पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मालूम चलते ही वाटर टैंकर व जवानों के साथ सीएफओ मौके पर पहुंच गए. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका. जब तक आग की लपटें शांत हुईं दुकान में रखा लाखों का सामान राख के ढेर में तब्दील हो गया था.


प्रयागराज ब्यूरो, शाहगंज के पानदरीबा में अनिकेत गुप्ता का मकान है। मकान के दूसरे फ्लोर पर वह खुद परिवार के साथ रहते हैं। जबकि ग्राउंड फ्लोर के रूम में वह किराए की दुकान खोल रहे थे। बताते हैं कि रविवार दोपहर दुकान खोलकर वह बैठे थे। अचानक दुकान के अंदर तेजी गति से धुएं का गुबार निकलने लगा। जब तक अनिकेत कुछ समझ पाते धुआं दुकान के पूरे कमरे में भर गया। वह किसी तरह जान बचाकर बाहर की तरफ भाग आए। जैसे ही वह बाहर आए पूरे कमरे में आग की भीषण लपटें उठने लगीं। दुकान में किराने के सामान की जगह आग की पलटे ही दिखाई दे रही थीं। रिहायसी व घनी आबादी वाले इलाके में लगी इस आग को देखकर आसपास के लोग सहम गए। सभी शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। तब तक घटना की खबर किसी ने पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों को दे दी थी। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड के जवान वाटर टैंकर के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड के जवानों की मानें तो आग इतनी भयानक थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में करीब एक घंटे का वक्त लगा। दुकान का धुआं अंदर सीढिय़ों के रास्ते से बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर तक जा पहुंचा था। इससे दूसरे फ्लोर पर रहे लोगों की जांच भी खतरे में आ गई थी। हालांकि इस फ्लोर पर रहे अनिकेत के परिजन बुद्धिमानी दिखाए। वह सारी खिड़कियों को खोल दिए और भागकर छत पर चले गए थे। खैर, जब तक आग बुझाई गई दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान में आग लगने की वजह फायर ब्रिगेड के जवान शार्टसर्किट बता रहे हैं।आग की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जिस दुकान में आग लगी थी उसका सारा सामान जलकर राख हो गया है। नुकसान के बारे में व्यापारी से डिटेल मांगी गई थी। आग को पूरी तरह बुझाने में करीब घंटे भर का वक्त लगा। बार-बार बचाव के तरीके व सुझाव दिए जाने के बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे, जो ऐसी घटनाओं की वजह बन रही है।आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी

Posted By: Inextlive