दीवाली पर कोरोना वैक्सीनेशन का ग्राफ तेजी से नीचे आया है. बुधवार को दिनभर में महज 3603 लोगों ने टीकाकरण करवाया. इस दौरान तमाम केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा. सरकार द्वारा फ्लेक्सी टाइम लागू कर वैक्सीनेशन की मियाद रात दस बजे तक बढ़ाने का भी फायदा नही मिल रहा है. त्योहार पर केंद्र पर लोग गिनती के ही पहुंच रहे हैं. शाम को वैक्सीनेशन कराने वालों की संख्या गिनती में ही है. यह स्थिति तब है जबकि चुनाव की तैयारियों के चलते सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए दोनो डोज लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है. इस रिस्पांस ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 04 Nov 2021 12:49 AM (IST)
प्रयागराज (ब्यूरो)। बुधवार को रही राहत, नही मिला कोई कोरोना संक्रमित लगातार दो दिन तक कोरोना संक्रमित सामने आने के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। 24 घंटे में एक भी पाजिटिव सामने नही आया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। एके तिवारी का कहना है कि हमारी टीमें सभी जगह जांच कर रही हैं। दिनभर में 3008 लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। लोग मास्क लगाएं और उचित दूरी का पालन करें तो त्योहार के सीजन में संक्रमण पर रोक लगाई जा सकती है।
Posted By: Inextlive