- शहर के विभिन्न इलाकों में मिले संक्रमितबुधवार के मुकाबले गुरुवार को संक्रमण का ग्राफ गिरा है. शहर में 24 घंटे में कुल 70 नए संक्रमित मिले हैं. यह विभिन्न एरिया में मिले हैं. बता दें कि एक दिन पहले कुल 136 मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल 307 एक्टिव केस हो चुके हैं. गुरुवार को एक भी मरीज डिस्चार्ज नही किया गया. कुल 8233 लोगों का सैंपल लिया गया है. उधर आक्सीजन लेवल कम होने पर एक और मरीज को एसआरएन अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अब तक कुल पांच मरीज भर्ती कराए जा चुके हैं.


प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना वैक्सीनेशन में एक बार फिर प्रयागराज गुरुवार को प्रदेश में नंबर वन रहा है। इस दौरान कुल 51418 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है। दूसरे नंबर पर सिद्धार्थनगर और तीसरे पर प्रतापगढ़ रहा है। वहीं 15 से 18 साल के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए गुरुवार को केपी कॉलेज में कैंप लगाया गया था। शुक्रवार से स्कूलों में बड़ी संख्या में कैंप लगाए जाएंगे। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने बताया कि सीडीओ शिपू गिरि ने उनसे स्कूलों में वैक्सीनेशन के लिए सौ टीमों का गठन करने के आदेश दिए हैं।

Posted By: Inextlive