संक्रमित संतों की मदद करेगी सरकार
- मठ बाघंबरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरि से मिले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
- कहा- कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में धर्मगुरु प्रशासन का सहयोग करें प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार की शाम बाघंबरी गद्दी मठ के महंत एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महंत नरेन्द्र गिरी का हाल चाल लिया और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव पर भी चर्चा की। महंत नरेन्द्र गिरी से मुलाकात के दौरान केशव प्रसाद मौर्या ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि सरकार कोरोना पीडि़त संतों को हर संभव मदद करेगी। कोरोना संक्रमित संतों को उनके जिला में हर स्तर का इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मठ-मंदिरों का सैनिटाजेशन कराने का निर्देश दिया गया है।कोरोना से जल्द मिलेगी मुक्ति
बाघंबरी गद्दी मठ पहुंचे डिप्टी सीएम ने महंत नरेन्द्र गिरी से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में देश विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और प्ररेणा से प्रदेश सरकार कोरोना को खत्म करने के लिए युद्ध स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है। जिससे उम्मीद है कि लोगों को कोरोना से जल्द मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि से कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने में धर्मगुरु प्रशासन का सहयोग करें। धर्मगुरु वर्चुअल प्रवचनों के जरिए लोगों को धर्म-अध्यात्म की सीख देने के साथ दो गज की दूरी, वैक्सीनेशन व मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। महंत नरेन्द्र गिरी ने कहा कि वे स्वयं देश के विभिन्न प्रदेशों व जिलों में रहने वाले 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर सहित प्रमुख धर्मगुरुओं से संपर्क करके कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने की अपील करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहेंगे।