- बख्तियारी प्राथमिक विद्यालय कटरा प्रांगण में संचालित आंगनवाड़ी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कटरा के बख्तियारी प्राथमिक विद्यालय कैंपस में चल रहे आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गवर्नर आनंदीबेन पटेल गुरुवार को आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंची। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुविधा सम्पन्न बनाने के लिए आयेाजित कार्यक्रम की दीप प्रज्जवलित करके शुरुआत की। गवर्नर द्वारा अलिस्फा फातिमा का अन्नप्रासन एवं गर्भवर्ती महिलाओं की गोदभराई के साथ ही गर्भवती महिलाओं अनिका बेगम, रोजिना, मनीषा, रजनी, सबा, सिबा को पोषण किट का वितरण किया गया। जहां उन्होंने अधिक से अधिक सक्षम लोगों को आंगनवाड़ी केन्द्रों को गोद लेने का आवाह्न किया।

आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हों खिलौने

आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंची गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 03 से 06 साल के बच्चे आते हैं। इसलिए इन केन्द्रों पर बच्चों के खेलने के लिए खिलौने एवं उनकी उपयोग की वस्तुएं होनी चाहिए, जिससे कि बच्चों का मन भी लगे और उनकी देखभाल के साथ-साथ उनको उचित पोषण भी मिल सके। इसके लिए उन्होंने प्रयागराज के विभिन्न कॉलेजों एवं इंस्टीट्यूट के लोगों से इन आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने का आवाह्न किया। उन्होंने एकेटीयू के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक का धन्यवाद किया, जिन्होंने इंस्टीट्यूट के लोगो को आंगनबाड़ी केन्द्रों से जोड़ने में ब्रिज का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोग स्वेच्छा से एक या दो आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद ले सकते है।

खिलौना टूटने पर न पड़े डांट

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यरत वर्कर एवं हेल्पर के ट्रेनिंग की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को कहानियों, कविताओं के साथ-साथ मैथ्स और साइंस भी स्टोरी के माध्यम से सिखाने की जरूरत है। जिससे कि बच्चों की रूचि सभी विषयों में हो सके। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों से खेलते-खेलते कोई सामान टूट जाये, तो इन केन्द्रों पर लगे कर्मचारियों को अधिकारियों द्वारा डाटा न जाये, क्योंकि टूटने वाली वस्तु तो बच्चों से टूटेगी ही। इस मौके पर डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी, सीडीओ शिपू गिरी, बीएसए संजय कुमार कुशवाहा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive