कम्पनी के भ्रमण पर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को इम्प्लाइज यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

क्कक्त्रन्ङ्घन्द्दक्त्रन्छ्व: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार दोपहर नैनी स्थित भारत पम्प्स एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड पहुंचे। उन्होंने वहां प्रदेश सरकार द्वारा दिये गए ढाई हजार ऑक्सीजन सिलेंडर के वर्कआर्डर के बाबत भ्रमण किया। इस दौरान कम्पनी की इम्प्लाइज यूनियन ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि भारत सरकार ने बीपीसीएल को दिसंबर 2020 में बन्द करने का आदेश दिया था, इस पर वह पुनíवचार कराएं और कम्पनी को बंद होने से बचाएं।

2013 से बंद है यूनिट

बता दें कि बीपीसीएल कम्पनी में वर्ष 2013 से ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने वाली यूनिट बन्द है। गत वर्ष दिसंबर माह में कम्पनी को बंद करने का आदेश भारत सरकार ने दिया था लेकिन कोरोना के चलते प्रक्रिया रुक गई थी। लेकिन कोरोना काल मे ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने से कम्पनी की ओर ध्यान गया है। प्रदेश सरकार ने ढाई हजार सिलेंडरों को बनाने का वर्क आर्डर दिया है। बताया जाता है कि सिलेंडर उत्पान्दन करने वाली इकाई की कुछ मशीनें काफी समय से बन्द होने के कारण तत्काल नहीं चल पा रही है, जिसको ठीक कराया जा रहा है। कम्पनी सिलेंडर उत्पादन की तैयारी जोरशोर से कर रही है। इसी तैयारी को देखने के लिए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कम्पनी पहुंचे थे। कम्पनी के ईडी रतन प्रकाश ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ऑक्सीजन सिलेंडर के निर्माण को लेकर की जा रही तैयारी को देखा। वहीं इम्प्लाइज यूनियन ने उपमुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमे भारत सरकार द्वारा कम्पनी के बन्द करने का आदेश निरस्त कराने, ऑक्सीजन सिलेंडर के ऑर्डर बीएचईएल के बजाय सीधे कम्पनी को देने, बीएचईएल द्वारा दबाव बनाकर कम्पनी की टेक्नलॉजी को लेने से रोकने, या कम्पनी का विलय कर टेक्नालॉजी लेने आदि हैं। इस अवसर पर यूनियन अध्यक्ष श्रीराम यादव, आरएलडी दुबे समेत अन्य कर्मचारी नेता व अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive