करोड़ों का टर्नओवर है। सालान इनकर लाखों में है। इसके बाद भी इनकम टैक्स नहीं चुकाया। यह हैं भाजपा के फूलपुर के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या की कहानी। 18 लाख से अधिक रुपए इनकम टैक्स के बकाया हैं उन पर फिर भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। वैसे बसपा प्रत्याशी केशरी देवी की कहानी भी जुदा नहीं है। वह भी बड़े सरकारी कर्जदारों में से एक हैं।

केशव ही नहीं केशरी भी बकाएदार

-भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या पर बकाया है 18 लाख से अधिक इनकम टैक्स

-बसपा प्रत्याशी केशरी देवी सरकारी आवास और बिजली विभाग की बकाएदार

-जिया उल हक भी शामिल हैं बकाएदारों की सूची में

करोड़ों का टर्नओवर है। सालान इनकर लाखों में है। इसके बाद भी इनकम टैक्स नहीं चुकाया। यह हैं भाजपा के फूलपुर के प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या की कहानी। क्8 लाख से अधिक रुपए इनकम टैक्स के बकाया हैं उन पर फिर भी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। वैसे बसपा प्रत्याशी केशरी देवी की कहानी भी जुदा नहीं है। वह भी बड़े सरकारी कर्जदारों में से एक हैं।

केशव ही नहीं केशरी भी बकाएदार

-भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्या पर बकाया है क्8 लाख से अधिक इनकम टैक्स

-बसपा प्रत्याशी केशरी देवी सरकारी आवास और बिजली विभाग की बकाएदार

-जिया उल हक भी शामिल हैं बकाएदारों की सूची में

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: आज हम कर्जे की बात ही नहीं कर रहे हैं। तमाम प्रत्याशी ऐसे हैं जिन्होंने बैंक से लोन ले रखा है। इस पर कल बात करेंगे। आज बात करते हैं उन प्रत्याशियों को जो सुविधाओं का उपभोग तो करते हैं लेकिन टैक्स भरने में इंट्रेस्ट नहीं लेते। लाखों रुपए का सरकार बकाएदार घोषित हो जाने पर हमारी-आपकी नींद भले ही हराम हो जाती हो लेकिन, ये ठहरे नेता जी। इन्हें फर्क क्यों पड़ने लगा? डटे हुए चुनाव मैदान में। पब्लिक का असली रहनुमा होने का भरोसा दिला रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद विकास की गंगा बहा देने की बात कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive