हकीकत देखना है तो प्राइवेट अस्पतालों के डेंगू वार्ड जाएं अफसरस्वास्थ्य विभाग के सरकारी आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या मंगलवार से घटना शुरू हो गई है. मंगलवार को 24 घंटे में 16 महज डेंगू केस मिले. दो दिन पहले प्रतिदिन औसत जो 40 डेंगू मरीज मिल रहे थे वह संख्या अब घटकर आधा से भी कम हो गया है. डेंगू मरीजों की संख्या अब 1123 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की संख्या महज 36 बताया जा रहा है. अब दूसरी ओर सच्चाई को देखना हो तो अस्पतालों डेंगू वार्ड में जाइए वहां भर्ती सैंकड़ों डेंगू मरीजों की संख्या देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि डेंगू अभी कितना खतरनाक बना हुआ है. प्राइवेट अस्पतालों की बात ही मत करो. वहां बेड ही फुल बताया जा रहा है. अब हकीकत क्या है. अफसरों को इसे भी देखना होगा.


प्रयागराज ब्यूरो । सीएमओ के मुताबिक मंगलवार शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें कुल 1130 मरीज मिले। जिसमें 364 मरीज जो बुखार से पीडि़त मिले। यहां चार डेंगू के मरीज भी मिले है। अभी फिलहाल बबिता आशा कार्यकर्ता के घर कटेहरा, दरियाबाद, प्रयाग महिला विद्यापीठ, आजाद स्क्वायर साउथ मलाका, आंगनबाड़ी नीलम साहू के घर कालिंदीपुरम, लक्ष्मी आंगनबाड़ी केंद्र, निरंजन टाकीज के पीछे वाली गली में, ए-ब्लाक शिव मंदिर एडीए नैनी, प्राइमरी स्कूल करैलाबाद गांव, महिला ग्राम एवं जयरामपुर, पार्षद ऋषि कुमार निषाद का कार्यालय मछली मंडी सदियाबाद, बृंदा प्रसाद बाल आश्रम कटघर, गौतम संगीत दर्पण सिनेमा हाल के सामने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जहां पर नौ नवंबर को नौ स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करने जाएगी।

Posted By: Inextlive