'पीतलÓ से लेकर 'अष्टधातुÓ का सामान है ठठेरी बाजार की पहचानलोगो मार्केट वॉच ...कानपुर से आया है
प्रयागराज ब्यूरो ।शादी में देने के लिए पीतल की थाल परात चाहिए या फिर बाल्टी सेट अथवा डिनर सेट, किसी खास धातु में इन बर्तनो को खरीदना आपकी चाहत है या फिर इस दिवाली पर घर में पीतल या अष्टधातु से बनी कोई मूर्ति ले आना चाहते हैं तो आपके लिए इस शहर में बेस्ट डेस्टिनेशन एक ही है। इसे ठठेरी बाजार के रूप में जाना जाता है। चौक स्थित ठठेरी बाजार डेढ़ सौ से अधिक पुराना इतिहास अपने इर्द गिर्द समेटे है। यहां दर्जनों की संख्या में दुकानों में हर तरह के मेटल का बर्तन आसानी से मिल जाता है। होल सेल की खरीद हो या फुटकर, क्वांटिटी तत्काल मिल जाती है।
सभी प्रकार के बर्तन उपलब्ध
चौक कोतवाली के ठीक सामने स्थित ठठेरी बाजार में स्टील, तांबा, एलुमिनियम और पीतल के बर्तन आसानी से मिल जाते हैं। सबसे अहम कि शहर की दूसरी तमाम बर्तन मार्केट के मुकाबले यहां पर बर्तन बीस फीसदी कम दामों में मिल जाते हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस समय ठठेरी बाजार में कुल 80 दुकाने हैं और इसमें से दस होल सेल की हैं। यहां पर बर्तन खरीदने पर दाम और कम हो जाते हैं। इतना नही नही, लेटेस्ट बर्तनों की वैरायटी भी यहां पर उपलब्ध है। जैसे बर्तन टेलीविजन और फिल्मों में दिखते हैं वैसे ही यहां भी मिल जाएंगे।
ठठेरी बाजार मेें में पीतल के बर्तनों का आयात मिर्जापुर से होता है।
दिल्ली, बनारस और कानपुर से एलुमिनियम के बर्तन लाए जाते हैं।
मुंबई और मुरादाबाद से स्टील और लखनऊ व मथुरा से तांबा के बर्तन आते हैं।
लगन के दौरान प्रतिदिन ठठेरी बाजार में एक से डेढ़ करोड़ का रोजाना कारोबार होता है।
दीवाली के सीजन में ठठेरी बाजार में सबसे ज्यादा व्यापार होता है।
यहां स्टील के डिनर सेट, कुकर, हांदी, भगोने, टंकी आदि की सालभर डिमांड रहती है।
स्टील के डिनर सेट की सबसे ज्यादा मांग होती है। इस समय इनकी कीमत 1700 से लेकर 4000 रुपए तक है।
600
रुपये प्रतिकिलो के रेट पर उपलब्ध हैं पीतल धातु के बर्तन
750
रुपये प्रतिकिलो के रेट से बिकते हैं तांबा धातु से बने बतर्न
280
रुपये प्रतिकिलो के रेट पर यहां मिल जाते हैं एल्युमिनियम के बर्तन
यह प्रयागराज की सबसे बड़ी और पुरानी बर्तन मार्केट है। यहां हर प्रकार के बर्तनों की सेल 12 महीने होती है। इसीलिए इसे ठठेरी बाजार कहा जाता है।
आशीष केसरवानी, बर्तन व्यापारी
स्टील, तांबा, पीतल और एलुमिनियम के लेटेस्ट बर्तनों की सभी वैरायटी यहां मिल जाएगी। वह भी कम दामों पर उपलब्ध है। फेस्टिवल और लगन सीजन में यहां जोरदार सेल होती है।
श्याम मोहन, बर्तन व्यापारी
अनिल केसरवानी, बर्तन व्यापारी समय के साथ बर्तनों की डिजाइन में भी परिवर्तन हो रहा है। इसका ध्यान रखकर हम लोग तरह के सेट और वैरायटी रखते हैं। जिससे ग्राहक को निराश न होना पड़े।
चंद्र मोहन कसेरा, बर्तन व्यापारी