इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का ऐतिहासिक विजयनगरम् हाल सोमवार को ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा. विजयनगरम् हाल में स्वर्णिम विजय मशाल जलाई जाएगी. स्वर्णिम विजय मशाल को पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की जीत की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जलाई थी. जो यात्रा करते हुए सोमवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के विजय नगरम् हाल पहुंचेगी. मशाल यात्रा का स्वागत कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव करेंगी. जहां जनरल ऑफिसर कमांडिग पूर्व यूपी और एमपी सब एरिया मेजर जनरल जेएस बैंसला द्वारा स्वर्णिम विजय मशाल कुलपति को दी जाएगी.


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वर्णिम विजय मशाल को लेकर होने वाले कार्यक्रम को लेकर कुलपति ने सभी एचओडी व डीन की रविवार को आपात बैठक बुलाई। सहायक जन संपर्क अधिकारी डॉ चित्तरंजन कुमार ने बताया कि बैठक में कुलपति प्रोफ़ेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा कि 1971 का युद्ध हर भारतीय के लिए गर्व करने वाली घटना है। हर्ष व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रज्जवलित की गई मशाल को भारतीय सेना इलाहाबाद विश्वविद्यालय में लेकर आ रही है। समस्त विश्वविद्यालय परिवार द्वारा इस मशाल का स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर कुलपति ने सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा का भी जायजा लिया। कार्यक्रम शाम साढ़े 5 बजे से शुरु होगा। विजय मशाल के साथ भारतीय सेना की बैंड द्वारा धुन भी बजाई जाएगी। कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव के संबोधन के पश्चात संगीत विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षको के अलावा एनएसएस और एनसीसी के सैकड़ों छात्र भी उपस्थित रहेंगे ।

Posted By: Inextlive