फेस्टिव सीजन में सोने पर निवेश हाइप पर
प्रयागराज ब्यूरो । शेयर मार्केट में उतार चढ़ाव और डेट म्युचुअल फंड के लांग टर्म निवेश में फायदा होने के बावजूद लोग फेस्टिव सीजन में सोने में निवेश करने से पीछे नही हट रहे हैें। वह सोने के बढ़ते दाम के बावजूद फिजिकल गोल्ड लाने के साथ अन्य तरीकों से निवेश करने में इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। इसके लिए उनके पास तमाम आप्शन है। लोगों का कहना है कि सोना आल टाइम बेहतर रिटर्न देता है। जिस तरह से सोने के दाम बढ़ रहे हैं, आने वाले समय में लोगों को अधिक फायदा हो सकता है। बता दें कि पिछले एक साल में सोने ने तमाम निवेशकों को 22 फीसदी तक बेनिफिशियल रिटर्न दिया है।71 हजार में पहुंच गया सोना
सोने के दामों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। मंगलवार को 22 कैरेट सोने के दाम 31 रुपए गिरकर 71000 में पहुंच गए। जबकि 28 कैरेट सोना 75000 रुपए में बताया जा रहा है। बावजूद इसके सोने की खरीद में कमी नही है। नवरात्र चलने और सहालग नजदीक होने के चलते लोग फिजिकल सोने की खरीदारी में जुटे हैं। लाइट वेट ज्वैलरी ही सही, खरीदार इसमें पैसा लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जैसे जैसे सोना महंगा, उनका रिटर्न भी बढ़ता जाएगा।
डिजिटल गोल्ड में कर रहे निवेशसोने में निवेश का सबसे आसान तरीका डिजिटल गोल्ड परचेजिंग है। इसमें महज एक रुपए से सोना खरीदने की शुरुआत की जा सकती है। लोग ऐसा कर भी रहे हैं। वह पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसे पेमेँट के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीदकर उसमें निवेश कर रहे हैं। एक्सपट्र्स की माने तो इस तरीके में सोने को छोटे हिस्सों में खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड क्वाइंस की बढ़ी चाहतसोने में निवेश का काफी लोकप्रिय तरीका है सोने का सिक्का खरीदना। गोल्ड क्वाइंस को ज्वैलर्स, बैंक, ई कामर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। सोने का सिक्का बीआईएस द्वारा हालमार्क किया जाता है। लोग 0.5 ग्र्राम से लेकर 50 ग्राम वजनी सिक्के खरीद रहे हैं। एक्सपट्र्स का कहना है कि सोने के सिक्के को टेम्पर प्रूफ पैकेजिंग में खरीदा जाना चाहिए, ताकि लोग धोखाधड़ी से बच सकें।ईटीएम में स्टाक की तरह ट्रेड करने का मौका
निवेशक इस समय गोल्ड एक्सचेंज फंड यानी ईटीएफ में भी पैसा लगा रहे हैं। यह एक ओपन एंडेड म्युचुअल फंड स्कीम है और इसमें 99.5 प्योरिटी वाला गोल्ड बुलियन में निवेश किया जा सकता है। इसमें निवेशक सोना खरीदने के साथ स्टाक की तरह उसे ट्रेड भी कर सकते हैं। यहां तक कि निवेशक स्टाक एक्सचेंज में कभी भाी गोल्ड ईटीएफ की यूनिट खरीद या बेच सकते हैं। इस तरीके से इनवेस्ट करने में सोने के चोरी होने का डर नही होता है।बॉक्सएक हजार करोड़ का हुआ था निवेशसोने की बढी कीमतों के बावजूद पिछले साल फेस्टिव सीजन में अकेले सोने पर 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था। यह आफलाइन और आनलाइन दोनों था। जिन लोगों ने उस समय निवेश किया था उनको 22 से 25 फीसदी तक का फायदा मिला है। एक्सपट्र्स कहते हैं कि अगले एक साल में सोने का दाम एक लाख रुपए के आंकड़े को पार सकता है। हालंाकि बीच बीच में कीमत में उतार भी देखने को मिलता है।
लोग सावरेन गोल्ड बांड पर भी निवेश करते हैं। इसमें एक निश्चित ब्याज भी मिलता है। सरकार समय समय पर यह स्कीम लांच करती है। लोगों को सोने में निवेश करना बाकी तरीको से ज्यादा आसान लगता है। दिनेश सिंह, ज्वेलरी व्यापारी
सोने में निवेश करने के आधा दर्जन से अधिक तरीके हैं। लोग फेस्टिव सीजन में ई गोल्ड पर अधिक इनवेस्ट करना पसंद कर रहे हैं। कारण इसके खोने का डर नही है। लगन नजदीक होने के चलते फिजिकल गोल्ड की भी खरीदारी होने लगी है। राहुल वर्मा, ज्वेलरी व्यापारी