खेत में बकरी के चले जाने से हुए विवाद में एक पक्ष लाइसेंसी राइफल से फायरिंग शुरू कर दिया. गोली लगने से 26 वर्षीय मो. तारिक की मौत हो गई. जबकि जांघ में गोली लगने से नावेद जख्मी हो गया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट सुनते ही गांव के लोग सन्नाटे में आ गए. कुछ ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. लोग पहुंचते इसके पहले हमलावर मौके से भाग चुके थे. खबर मिलते ही थाना पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे. फौरन घायल नावेद को लेकर परिजनों संग पुलिस के कुछ जवान हॉस्पिटल पहुंचे. इसके बाद तारिक की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजी गई. इलाज बाद देर शाम नावेद की हालत खतरे से बाहर बताई गई. इतना ही नहीं गोलीबारी के पूर्व हुई मारपीट में चार और लोगों को चोटें आई हैं. परिवार की ओर से दी गई तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई है. सोमवार सुबह यह सनसनीखेज वारदात नवाबगंज थाना क्षेत्र के अकबरपुर गंगागंज गांव में हुई.


प्रयागराज ब्यूरो । गोली से मौत के घाट उतारा गया मो। तारिक अकबरपुर गंगागंज निवासी मो। तौसीन के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का था। तारिक मुंबई में टैक्सी चलाया करता था। बताते हैं कि करीब महीने भर पूर्व वह मकान बनवाने के लिए घर आया था। प्लान के तहत वह मकान बनवा भी रहा था। इसी बीच दो दिन पूर्व पड़ोसी सामुन के खेत में बकरी चली गई थी। इस बात को लेकर सामुन और तारिक के बीच हॉट टॉक हो गई थी। कुछ लोगों के बीच बचाव पर उस वक्त मामला शांत हो गया था। रविवार को तारिक के घर कुछ रिश्तेदार आए थे। घर में हंशी-खुशी का माहौल था। सोमवार सुबह लगभग दस बजे सभी घर के बाहर धूप में बैठे थे। आरोप है कि इसी बीच कई लोगों के साथ पहुंचा सामुन का बेटा मोनू गालियां देने लगा। इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते एक दूसरे पर दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर टूटा पड़ा। मारपीट के दौरान अचानक मोनू पिता सामुन की लाइसेंसी राइफल से तारिक के सीने गोली दाग दिया। सीने में गोली धंसते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। लोग कुछ समझ पाते कि मोनू दूसरी गोली नावेद की जांघ में मार दिया। इससे नावेद भी जमीन पर गिर पड़ा। गोली मारकर तारित की हत्या और घायल नावेद को देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सुबह के वक्त उसके परिवार में रोने पीटने और गोलियों की आवाज सुन कर ग्रामीण सन्नाटे में आ गए। कुछ ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। तब तक आरोपित गन सहित मौके से भाग निकले। नवाबंज पुलिस पहुंची और घायल नावेद को एसआरएन हॉस्पिटल भेज दी। इसके बाद तारित की बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। हत्या के पूर्व चली लाठी के लगने से वाहिद, सुलेमान, वसीम, इश्तियाक भी जख्मी हो गए। पुलिस द्वारा उनका स्थानीय चिकित्सालय पर इलाज कराया गया। मौत के घाट उतारे गए तारिक के पिता तौसीन द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस नामजद आरोपित सामुन और उसके पिता छोटे, पुत्र मोनू, परिवार के आतिफ, सारिक, अन्नू, सारिख, निसार उर्फ नन्हे समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


घायल युवक की हालत खतरे से बाहर है। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी परिवार वालों को सौंप दी गई है। मामले में मारे गए युवक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों के घर दबिश दी गई। मगर वह सभी घर से भागे हुए हैं। घर पर केवल महिलाएं हैं। आरोपित व गन की तलाश की जा रही है।अनूप ङ्क्षसह, थाना प्रभारी नवाबगंज

Posted By: Inextlive