खुद जाइए, पार्सल न ले जाइए
प्रयागराज ब्यूरो । आज से अगले चार दिन तक ट्रेन से दिल्ली जाना है तो जाइए, मगर आपके साथ पार्सल नहीं जाएगा। चार दिन तक प्रयागराज से कोई पार्सल दिल्ली नहीं जाएगा। दिल्ली के स्टेशन पर पार्सल को रिसीव नहीं किया जाएगा। हालांकि पार्सल की बुकिंग जारी रहेगी। मगर अब ये पार्सल पंद्रह अगस्त के बाद दिल्ली भेजे जाएंगे। ऐसा पंद्रह अगस्त पर सुरक्षा कारणों से किया गया है। ऐसे में अगर बहुत जरुरी हो तो प्राइवेट कूरियर सर्विस का सहारा लिया जा सकता है, मगर कुरियर सर्विस से ज्यादा सेफ है कि चार दिन तक पार्सल दिल्ली भेजने या ले जाने के लिए इंतजार कर लिया जाए।
सुरक्षा कारण से लिया गया निर्णय
प्रयागराज से दिल्ली के तीन जंक्शनों
पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनस पर ट्रेन जाती हैं। प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले बहुत से रेल यात्री अपना लगेज पार्सल में बुक कराकर अपने साथ ले जाते हैं। वह जब दिल्ली के जंक्शनों पर उतरते हैं तो फिर अपना पार्सल छुड़ा लेते हैं। इस सुविधा का फायदा रेल यात्रियों को यह मिलता है कि उन्हें बार बार जंक्शन नहीं आना जाना पड़ता है। यात्री जिस ट्रेन से जाते हैं, उसी ट्रेन से उनका पार्सल भी चला जाता है। इसके लिए यात्री को जंक्शन के पार्सल घर में बुकिंग करानी पड़ती है।
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में औसतन सौ से ज्यादा पार्सल बुक होते हैं। मैक्सिमम टाइम यात्री अपने साथ बाइक ले जाते हैं या फिर जरुरत के घरेलू सामान। इन सामानों को यात्री को पार्सल घर में बुक कराना पड़ता है, क्योंकि यात्री इन सामानों को अपने साथ कोच में नहीं ले जा सकते हैं। तय है सामान का वजन
ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री अपने साथ चालीस से सत्तर किलो तक सामान ले जा सकते हैं। स्लीपर क्लास में चालीस किलो वजन ले जा सकते हैं, जबकि एसी टू टियर में पचास किलो सामान ले जा सकते हैं।
सुरक्षा कारणों से आज से पंद्रह अगस्त तक दिल्ली के जंक्शनों पर प्रयागराज से जाने वाले पार्सल को रिसीव नहीं किया जाएगा। इसलिए चार दिनों तक यहां से पार्सल दिल्ली नहीं भेजा जाएगा। सोलह अगस्त से दिल्ली जाने वाले यात्री अपने साथ पार्सल बुक कराकर ले जा सकेंगे।
अमित सिंह, पीआरओ, रेलवे