- ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन से यहां आने वाले लोगों की होने लगी टेम्प्रेचर की जांच,

बिना मास्क पहने लोगों को रोका गया

- डीआरएम ने एसएनटी विभाग को लगाई फटकार, कहा अन्य आ रहे फाल्ट को जल्द कर लें दूर

PRAYAGRAJ: कल तक रेलवे जंक्शन पर कोरोना संक्रमण को लेकर जहां लापरवाही दिख रही थी वहीं सोमवार को स्टेशन पर जांच टीम से लेकर सभी लोग एक्टिव नजर आए। यहां आने वाले लोगों को आटोमेटिक मशीन से टेम्प्रेचर जांच के बाद ही जाने की अनुमति दी जा रही थी। बिना मास्क के लोगों को रोका-टोका जा रहा था।

रियलटी चेक में उजागर की गई थी कमियां

सोमवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की ओर कोरोना संक्रमण से रेलवे बेफिक्र शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे अधिकारी से लेकर आरपीएफ के अधिकारी तक हरकत में आ गए। जिसके बाद सोमवार को रेलवे स्टॉफ पूरी तरफ से एक्टिव नजर आई। इसके साथ ही डीआरएम एनसीआर मोहित चंद्रा ने खबर को ट्वीट कर लापरवाही की जांच की बात कही।

टेक्निकल प्राब्लम का दिया हवाला

कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए रेलवे के क्या इंतजाम है। इसकी हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने रविवार को जंक्शन का जायजा लिया था। जिसमें पाया कि रेलवे विभाग द्वारा लाखों रुपये के लागत से मेन गेट पर लगाए गए ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन द्वारा फीवर वाले यात्री डिटेक्ट करने के बाद लोग आराम से गुजर जा रहे हैं। बिना मास्क के यात्री भी निकल रहे हं। स्कैनर डिटेक्ट करने के साथ ही बीप का साउंड आ रहा है। लेकिन कोई रोकने टोकने वाला तक नहीं है। यहीं नहीं बिना मास्क वालों की काउंट तक डिस्प्ले स्क्रीनिंग पर जीरो शो कर रहा। गेन गेट पर इंट्री करने के बाद लगाए गए सेनिटाइजर

मशीन तक चालू हालत में नहीं है। जिसपर सीपीआरओ शिवम शर्मा द्वारा ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन में टेक्निकल फाल्ट का आना बताया गया। जिसको एसएनटी विभाग द्वारा ठीक कराने के निर्देश दिया गया।

सोमवार को तीन घंटे की स्क्रीनिंग का डाटा

5808

लोग दोपहर दो से शाम पांच बजे तक ऑटोमेटिक स्कैनर मशीन के नीचे से गुजरे

1533

लोग बिना मास्क के आए नजर, जिनका स्क्रीनिंग पर शो कर रही थी संख्या

2825

नार्मल टेंपरेचर वाले लोग गुजर जिनको मशीन ने ओके दिखाया

2983

लोगों का सौ से ऊपर का टेंपरेचर दिखाया जिसको मशीन ने रेड दिखाया

मामला संज्ञान में आने के बाद एसएनटी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। टेक्निकल फाल्ट बताया जा रहा है। जिसे दुरुस्त किया जा रहा है।

विनय कुमार त्रिपाठी, जीएम एनसीआर

मास्क की काउंटिंग होने लगी है। फीवर टेंपरेचर जांच करने में अभी भी कुछ फाल्ट आ रहा है। संबंधित इंजीनियर लगे हं। मेन गेट पर डयूटी के साथ ही बकायदा रजिस्ट्रर मेंटेन करने को कहा गया है।

शिवम शर्मा,सीपीआरओ एनसीआर

Posted By: Inextlive