प्रयागराज रीजन में ब्वॉयज से आगे रहीं गल्र्स-
प्रयागराज ब्यूरो । शुक्रवार को सीबीएसई ने अपना दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। एग्जाम में दसवीं में 92.6 और इंटर में 78.71 फीसदी स्टूडेंट पास हुए। इनमें गल्र्स का परफार्मेंस अधिक बेहतर रहा। दसवीं में 94.1 और बारहवीं में 83.95 फीसदी गल्र्स ने बाजी मारी। वहीं ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज हाईस्कूल में 91.6 और इंटर में 75.29 फीसदी रहा है। इस तरह से एक बार फिर ब्वॉयज को पिछडऩा पड़ा है।
क्या रही रीजन की दसवीं की परफार्मेंस
टो्रटल स्टॅडेंट्स- 203078
मेल स्टूडेंट- 123613
फीमेल स्टूडेंट- 79465
टोटल स्कूल्स- 1948
पास मेल परसेंटेज- 91.6
पास फीमेल परसेंटेज- 94.1
क्या रही रीजन की बारहवीं की परफार्मेंस
टो्रटल स्टॅडेंट्स- 1682ृ17
मेल स्टूडेंट- 101824
फीमेल स्टूडेंट- 66393
टोटल स्कूल्स- 1562
पास मेल परसेंटेज- 75.29
पास फीमेल परसेंटेज- 83.95
टॉप टेन में शामिल हुई प्रयागराज की श्रेया
क्लास दसवीं के रिजल्ट में प्रयागराज के आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ट कैंट की श्रेया सिंह टॉप टेन में शामिल हुई हैं। उन्हें रीजन की सूची में स्थान मिला है। उन्हें टोटल 491 माक्र्स प्राप्त हुए हैं। वहीं रीजन की टॉपर्स लिस्ट में वाराणसी, कानपुर और लखनऊ का जलवा रहा। यहां से सर्वाधिक टॉपर लिस्ट में आए। दसवीं की टापर्स लिस्ट में वाराणसी के डीपीएस विशोखर के सबसे ज्यादा स्टूडेंट ने बाजी मारी है। आइए जानते हैं सीबीएसई की प्रयागराज रीजन में टॉप टेन में कौन से स्टूडेँट हुए शामिल-
क्लास टेन की टॉप टेन सूची
नाम स्कूल व सिटी टोटल मार्क
बिपासना भट्टाचार्य, केवी सेंकड कानपुर 494
स्निग्धा पाल दिल्ली पब्लिक स्कूल बिठूर कानपुर 493
श्रेयांश गिरि पीएनडी पब्लिक स्कूल लालगंज प्रतापगढ़ 492
अनजवी त्रिपाठी दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी 492
श्रेया सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज 491
देवांश गुप्ता सनबीम स्कूली वाराणसी 491
अरुणव सरकार दिल्ली पब्लिक स्कल वाराणसी 491
शुभि यादव दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी 491
आदित्य वर्मा जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या 490
राजर्षि मिश्रा एमवीएम फतेहपुर 490
प्रखर सिंह जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखपुर 490
अविका जैन डॉ। वीएस एजू सेंटर श्याम नगर कानपुर 490
दिव्यांश गोयल दिल्ली पब्लिक स्कूल कानपुर कानपुर 490
अदिति पांडेय जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल लखनऊ 490
मो। तबिश इरफान डीपीएस लखनऊ 490
श्रीवत्सा सिंह द मिलेनियम लखनऊ 490
वैष्णवी यादव दयावती मोदी पब्लिक स्कूल रायबरेली 490
मन्नत आनंद द आर्य इंटरनेशनल स्कूल वाराणसी 490
सार्थक केसरी जागरन पब्लिक स्कूल वाराणसी 490
प्रियांश राय डीपीएस वाराणसी 490
रिषभ राज सेंट्रल हिंदू ब्वायज वाराणसी 495
अदिति मिश्रा राज इंग्लिश स्कूल शिवपुरवा वाराणसी 494
श्रेया कसेरा जीडी ग्लोबल करतालपुर आजमगढ़ 493
आयुषी मिश्रा एरम पब्लिक स्कूल लखनऊ 493
अनन्या निगम पूर्णचंद्र विद्या निकेतन कानपुर 492
शुभम उपाध्याय स्वामी विवेकानंद कछवा बाजार मिर्जापुर 492
अनुष्का सिंहा सनबीम स्कूल वाराणसी 492
अदिति अग्रवाल सेंट्रल हिंदू गल्र्स बीएचयू वाराणसी 492
अभिश्री पांडेय डीपीएस वाराणसी 492
श्रीप्रिया ओझा सनबीम सिनसिटी करसना वाराणसी 492
हाईस्कूल में टॉप पर तो इंटर में मिला तीसरा स्थान
रीजन की बात करें तो प्रयागराज को हाईस्कूल में 95.95 पासिंग परसेंटेज के साथ पहला स्थान मिला है। जबकि इंटर में 81.06 पासिंग परेसेंटेज के साथ तीसरे नंबर पर रहा है। इंटर में पहले स्थान पर लखनऊ रहा है। क्रम वाइज बताएं तो हाईस्कूल में लखनऊ का 95.07, कानपुर का 94.9, गोरखपुर का 89.96 और वाराणसी का 91.01 फीसदी पासिंग परसेंटेज रहा है। इंटर में गोरखपुर का 77.57, कानपुर का 85.59, लखनऊ का 92.11 और वाराणसी का 77.04 पासिंग परसेंटेज रहा है।