प्रमोशन में गर्ल्स रहीं आगे
1219 स्कूल प्रयागराज रीजन में 12वीं बोर्ड परीक्षा में हुए थे शामिल
137667 स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रीजन में कराया था रजिस्ट्रेशन 98.59 परसेंट रहा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रीजन में रिजल्ट 98.24 रही रीजन में ब्वायज का पासिंग परसेंटेज 99.17 रही गर्ल्स की रीजन में पासिंग परसेंटेज पहली बार सीबीएसई में बगैर एग्जाम के जारी हुआ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट prayagraj@inext.co.inPRAYAGRAJ: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजूकेशन यानी सीबीएसई के रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स इंतजार में थे। खासतौर पर पहली बार बगैर परीक्षा के प्रमोट होना था। ऐसे में बोर्ड परीक्षा में प्रमोट किए जाने के बाद रिजल्ट कैसे होगा। इसको लेकर स्टूडेंट्स के साथ ही पैरेंट्स और स्कूलों में भी उत्सुकता बनी रही। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया। भले ही बोर्ड का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होना था। लेकिन स्टूडेंट्स सुबह ही रिजल्ट का इंतजार करते रहे। 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट देखने की होड़ मच गई। देर शाम तक स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देखने में जुटे रहे। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयागराज रीजन में इस बार कुल 1219 स्कूलों को शामिल होना था। इन स्कूलों के कुल 1,37,667 स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। गुरुवार को जारी रिजल्ट में कुल पास होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 98.59 रहा।
99.17 परसेंट गर्ल्स को मिली सफलता सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को उनके पुरानी परीक्षाओं के आधार पर प्रमोट करने का निर्देश था। प्रमोट करने के निर्देश के बाद भी गर्ल्स पावर प्रयागराज रीजन में सबसे आगे रही। रीजन में गर्ल्स का पासिंग परसेंटेज 99.17 रहा। जबकि ब्वायज का पासिंग परसेंटेज 98.24 परसेंट रहा। हालांकि गर्ल्स और ब्वायज के पासिंग परसेंटेज में मामूली अंतर दर्ज किया गया। बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स के बीच सेलिब्रेशन का दौर भी शुरू हो गया। सीबीएसई की ओर से देर शाम रीजन का डाटा जारी किया गया। प्रमोट के बाद भी हो गए 1.41 परसेंट फेल सीबीएसई क ओर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का आदेश था। हालांकि प्रमोट करने का फार्मूला स्टूडेंट्स के पिछले एग्जाम के आधार पर था। ऐसे में शुक्रवार को रिजल्ट आया तो इसमें भी काफी स्टूडेंट्स फेल हो गए। प्रयागराज रीजन में फेल होने वाले स्टूडेंट्स का परसेंटेज 1.41 परसेंट रहा। हालांकि फेल होने वाले स्टूडेंट्स को लेकर स्कूलों का अलग-अलग एक्सक्यूज रहा।सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में रीजन में कुल 98.59 परसेंट स्टूडेंट्स सफल घोषित किए गए। एग्जाम में कुल 1,37,667 स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होना था।
श्वेता अरोड़ा रीजनल डायरेक्टर सीबीएसई प्रयागराज रीजन