शादी में बाधा बनी प्रेमिका तो कर दी हत्या
बारा थाना क्षेत्र के बैजला नहर में मिली बॉडी, रविवार को घर से लापता हुई थी किशोरी
- आरोपित युवक पुलिस की हिरासत में, हत्या का केस दर्ज प्रयागराजजिले के यमुनापार इलाके में बारा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैजला में गुरुवार को नहर में किशोरी को शव उतराया हुआ मिला। ग्रामीणों की मदद से बॉडी को बाहर निकाला गया तो पता चला कि मृतका घर से लापता थी। सूचना पर कुछ देर बाद लड़की के घर वाले पहुंच गये और कपड़े से उसकी पहचान कर ली। पुलिस के मुताबिक गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का 29 मई को विवाह था लेकिन लड़की को यह बात नागवार लगी और वह युवक पर शादी न करने का दबाव बनाने लगी। खुद से शादी के लिए बात करती रही। लेकिन युवक नहीं चाहता था और उसने हत्या कर लड़की को बोरी से दो पत्थर बांधकर बैजला नहर में फेंक दिया था। पानी कम होने पर गुरूवार को किशोरी की बॉडी ऊपर दिखने लगा था। पुलिस का कहना है परिजनों की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य कई राज खुल जाएंगे।
रविवार से हुई थी लापता पुलिस ने बताया कि 16वर्षीय किशोरी रविवार दोपहर अपने घर से लापता हो गई थी.परिवार के लोगों का कहना है कि दो दिन आसपास और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चल सका तो वह मंगलवार को बारा थाने भी गए थे मगर उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया था कि फोटो लाओ तभी कुछ हो सकेगा। लड़की का पिता गुरुवार को बेटी की फोटो बनवाने बाजार गया था। तभी गांव से गुजरी नहर में किसी लड़की की लाश दिखने की खबर पाकर लौट आया। बेटी की लाश देख परिवार के लोग रोने लगे। खबर मिली तो बारा थाना प्रभारी टीका राम वर्मा के बाद सीओ और एएसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपित युवक अजय भारतीया उर्फ बच्चा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बैजला नहर में एक 16 वर्षीय किशोरी की बॉडी मिली है। पहचान होने के बाद पूछताछ की गयी तो किशोरी और गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है। आरोपी अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।
सौरभ दीक्षित, एसपी यमुनापार