नंबर बिजी बताने पर प्रेमी ने दिया घटना को अंजामलापता हुई युवती की लाश मिली थी जंगल में


प्रयागराज ब्यूरो ।फूलपुर थाना क्षेत्र के अगरा पट्टी गांव में युवती की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। युवती पर प्रेमी को शक हो गया था। गुजरात कमाने गया प्रेमी जब फोन करता तो प्रेमिका का मोबाइल बिजी बताता। फोन रीसिव करने पर प्रेमिका उसे कुछ स्पष्ट नहीं बता पाती। जिस पर उसका शक गहरा गया। वह गुजरात से लौटा। इसके बाद प्रेमिका को लेकर गायब हो गया। उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। प्रेमिका के पिता ने जब केस दर्ज कराया तो पुलिस युवक के पीछे लगी। युवक पकड़ा गया तो सारा राज खुला। फिलहाल, पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है। जंगल में लेकर रहा प्रेमिका को


मैलहन आजाद नगर निवासी सुखराम चौहान की बेटी प्रीति और अरुवासी गांव के धनंजय सिंह के बीच अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब तीन महीने पहले धनंजय कमाने के लिए गुजरात चला गया। इस दौरान धनंजय प्रीति से फोन पर बात करता था। कुछ दिनों बाद जब धनंजय प्रीति को फोन लगाता तो उसका नंबर बिजी बताता। ऐसा लगातार होने लगा तो धनंजय को शक हुआ। उसने फोन पर ही प्रीति से नंबर बिजी होने का कारण पूछा मगर वह कुछ बताती नहीं थी। जिस पर धनंजय को शक होने लगा।

16 की शाम लापता हो गई युवती

धनंजय करीब दस दिन पहले गुजरात से लौटा। उसने प्रीति को 16 अगस्त की शाम को मिलने के लिए बुलाया। प्रीति उससे मिलने चली गई। दोनों गांव के पास जंगल में गए। वहीं पर रात गुजारी। दूसरे दिन भी दोनों साथ रहे। 17 की रात धनंजय खाने पीने का सामान लेकर लौटा। इसके बाद उसने प्रीति की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद वह भाग निकला। दूसरे दिन जब लाश मिली तो प्रीति ने धनंजय के खिलाफ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। गिरफ्तार होने पर खुला हत्या का राजपुलिस ने धनंजय को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह गुजरात से जब भी प्रीति को फोन करता था तो उसका नंबर बिजी बताता था। पूछने पर प्रीति सही बात भी उसे नहीं बताती थी। वह प्रीति से शादी करना चाहता था। इसलिए कमाने के लिए गुजरात गया था। मगर प्रीति से बात न होने पर वह परेशान हो जाता था। पुलिस ने धनंजय को कोर्ट में पेश कर नैनी जेल भेज दिया है।

Posted By: Inextlive