सोती रही प्रेमिका और प्रेमी ने दे दी जान
प्रयागराज (ब्यूरो)। सुसाइड करने वाला आरिफ अंसारी पुत्र खुर्शीद अंसारी देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र स्थित परसिया भगवती गांव का रहने वाला था। वह गोरखपुर स्थित किसी प्राइवेट हॉस्पिटल की पैथालॉजी में काम करता था। इस लिए गोरखपुर के पिपरी नवसढ़ किराए पर रूम लेकर रहता था। बताते हैं कि उसी हॉस्पिटल में गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र की रहने वाली हिन्दू लड़की भी काम करती थी। पेशे से उसका पिता पेंटर है। इसी हॉस्पिटल में दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति प्यार के बीज अंकुरित हुए। साथ जीने और मरने की दोनों कसमें खा बैठे। बस इसी को निभाते हुए 29 अगस्त को 2022 को आरिफ अंसारी प्रेमिका को लेकर गोरखपुर से भाग निकला। उधर, बेटी के गायब होने से परेशान घर वाले उसे खोजते रहे। कहीं कोई खबर नहीं मिलने पर परिवार वाले बांसगांव थाने पहुंचे। यहां आरिफ समेत तीन के खिलाफ उनके जरिए बेटी के अपहरण की तहरीर दी गई। बांसगांव पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश में जुटी रही।
बाक्सआशिक चाहता था साथ करे सुसाइड
पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि वहां से भाग कर दोनों दूसरे दिन 30 अगस्त को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां वकील के जरिए कोर्ट मैरिज किए और उसी दिन वापस लौट गए। इस मैरिज के बाद दोनों को खुद के सुरक्षा का फिक्र होने लगा। सुरक्षा मांगने की उम्मीद लिए एक बार फिर दोनों बुधवार को यहां पहुंचे। हाईकोर्ट के सामने होटल गुरू कृपा इन साईं लॉज के रूम नंबर 111 में दोनों रुक गए। युवती ने बताया कि पुलिस व परिजनों की तलाश से आरिफ परेशान था। उसकी प्रेमिका ने बताई कि आरिफ एक साथ मरने की कर रहा था। वह उसे हौसला देते हुए संघर्ष करने के लिए समझायी और रात में सो गई। इस बीच इस बीच आरिफ खुद को जहरीला इंजेक्शन लगाकर सुसाइड कर लिया। सुबह उठी तो उसकी बॉडी मिली।
ऑनलाइन मंगाया था मौत का सामान
युवती से पूछताछ कर रही पुलिस के मुताबिक उसका आशिक आरिफ मौत का सामान यानी जहरीला इंजेक्शन व सिरिंज ऑनलाइन मंगवाया था।
रात से ही उसका मूड काफी ऑफ था, उसे देखकर युवती भी ठीक से खाना नहीं खायी।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरिफ सबसे ज्यादा अधिवक्ता की फीस को लेकर परेशान था।
क्योंकि हाईकोर्ट से सुरक्षा दिलाने के लिए अधिवक्ता द्वारा उससे 50 हजार रुपये की फीस मांगी गई थी।
इतने पैसों का इंतजाम वह नहीं कर पा रहा था। इस बात को लेकर वह भी काफी परेशान थी। किसी दोस्त या रिश्तेदार से भी दोनों मदद नहीं मांग कसते थे।
खैर, गोरखपुर से पुलिस के साथ युवती व देवरिया से युवक के घर वाले आने के लिए घर से देर रात निकल चुके थे।
फिर युवती ने बदल लिया था नाम
शादी के लिए दोनों मंदिर गए हुए थे। जहां पर दोनों असलियत जानने के बाद मंदिर वालों ने शादी कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद दोनों कोर्ट मैरिज करने का रास्ता अख्तियार किया। कोर्ट मैरिज के बाद युवती ने अपना नाम बदल लिया था। पुलिस के मुताबिक युवती ने बताया कि कोर्ट मैरिज के बाद दोनों आगरा, लखनऊ, अजमेर शरीफ समेत अन्य जगह घूमते रहे। इसके बाद वकील से संपर्क करके सुरक्षा की खातिर यहां पहुंचे थे।
होटल में युवक द्वारा किए गए सुसाइड की सूचना पर छानबीन के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। उसकी प्रेमिका को महिला पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। दोनों के घर वालों को खबर दे दी गई है। उनके पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीरेंद्र यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस