लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई न करने पर नपेंगे विभागीय अधिकारीप्रतिदिन वीसी के जरिए कुंभ मेला अधिकारी देंगे अपडेट

प्रयागराज (ब्यूरो)। बाढ़ के चलते पिछड़ रहा घाटों के निर्माण का काम शासन व प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गया है। बुधवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने अस पर चिंता जताई। उन्होंने कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद से परियोजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली। तमाम काम समय पर पूरे न होने का संकेत मिलने पर उन्होंने कुंभ मेलाधिकारी से कहा कि वह हर दिन अपडेट शेयर करें। मैनपावर बढ़ाकर काम को हर हाल में समय पर पूरा करावें। कार्यदायी संस्थाओं की लापरवाही पर एक्शन न लेने वाले अफसरों को उन्होंने चेतावनी दे दी।

लगाई फटकार, दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन, नगर निगम एवं पीडीए के कार्यों की स्लो स्पीड व क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में कहीं भी कोताही पाई गई तो वह स्वयं संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध लिखेंगे। उन्होने कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ रिपोर्ट न देने वाले एचओडी खुद कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।

ब्लैक लिस्ट कर भेजेंगे जेल
उन्होंने ठेकेदार की लापरवाही उजागर होने पर संस्था को तो ब्लैक लिस्टेड करके एफआईआर लिखवाने को कहा। सीमेंट वर्क एवं सड़क के कॉम्पैक्शन सम्बंधित कार्यों की गुणवत्ता की जांच किसी सीनियर अधिकारी से कराने को कहा।

प्राइवेट अस्पतालों से लें हेल्प
स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने एडी हेल्थ को को इमर्जेंसी हेतु बेड तैयार रखने के दृष्टिगत प्राइवेट हॉस्पिटल से भी बात करने को कहा। रेलवे से समन्वय वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने रेलवे के संबंधित अधिकारियों को अपने आउटरीच प्रोग्राम और वृहद करते हुए टिकट के पीछे यथा संभव मेले के मूवमेंट प्लान तथा मैप दर्शाने की व्यवस्था करने की अपील की है। एयरपोर्ट पर इन्फॉर्मेशन एवं इनक्वायरी बूथ लगाने की व्यवस्था कराने तथा प्रोफेशनल की एडवाइस लेते हुए डिजाइन करने का भी निर्देश दिया है।

कहां हो रहा कौन सा पेंट
शहर की सुंदरता को बढ़ाने के दृष्टिगत पिछले कुंभ की तरह इस बार भी पेंट माई सिटी के अंतर्गत विभिन्न चौराहों जंक्शन एवं दीवालों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस कैंपेन के अंतर्गत विभिन्न स्थानों को विभिन्न थीम्स पर पेंट करने का प्रस्ताव है। जिसके अंतर्गत मलाका चौराहे पर मधुबनी आर्ट से भगवान विष्णु के विभिन्न स्वरूप, बक्शी बांध पर कृष्ण लीला, तेलियरगंज अण्डर पास पर भगवान बुद्ध एवं शिवभक्ति, रामबाग फ्लाईओवर पर मां दुर्गा के 9 स्वरूप, कोठा पार्चा अंडर पास पर श्री राम कथा, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज पर नारी सशक्तिकरण, गंगोली शिवाला पर शिव परिवार, नागवासुकी मंदिर पर नाग वासुकी एवं भगवान शिव, रसूलाबाद घाट पर भागीरथ एवं गंगा अवतरण कथा, प्रयागराज जंक्शन पर भारत के विभिन्न डांस, नैनी जंक्शन पर भगवान श्रीराम सीता विवाह, रामबाग रेलवे स्टेशन पर भारत के फेस्टिवल्स, फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर मधुबनी आर्ट तथा मनकामेश्वर मंदिर बाउंड्री पर मनकामेश्वर से संबंधित कहानी दर्शाई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के दुष्टिगत विभिन्न साइनेज प्लान बनाए जा रहे हैं। प्रमुख सचिव ने खास तौर पर सभी कॉन्स्टीट्यूशनल भाषाओं को इनसाइनेज पर दर्शाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को फसाद लाइटिंग पर विशेष ध्यान देते हुए चौराहों पर लगे हुए बोर्ड को हटाने हेतु एटीं डिफेसमेंट ड्राइव चलाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक से पूर्व प्रमुख सचिव ने अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर कॉरीडोर के साथ साथ हनुमान मंदिर कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया।

Posted By: Inextlive