कोरोना से निजात, बीमारियों से नहीं राहत
प्रयागराज (ब्यूरो)। दिनोंदिन कोरोना के मरीज कम आ रहे हैं लेकिन मौसमी बीमारियां अपने पैर पसारने में लगी हुई हैं। दिन और रात के तापमान में अंतर बढऩे से वायरल इंफेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है। खासकर बाजार की चीजों का अधिक सेवन और मौसम के झांसे में आकर लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। रविवार को केवल 18 संक्रमित ही सामने आए हैं। जबकि जांच 5080 लोगों की हुई है। वहीं 69 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। यह सभी होम आइसोलेशन में थे। इसके साथ ही जिले में एक्टिव केसेज की संख्या भी घटकर 504 पर आ चुकी है। बताया गया कि लोगों को केसेज कम होने के बावजूद कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना होगा।
कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ओपीडी में चालीस फीसदी ऐसे ही मरीज आ रहे हैं। लोग अपनी लापरवाही की वजह से बीमार पड़ रहे हैं।डॉ। एमके अखौरी, अधीक्षक बेली अस्पताल