सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल पर मौजूद है सभी जानकारियां नौकरी की तलाश में हैं तो तैयार हो जाइए. सोमवार को तीन हजार नौकरियां आपका इंतजार कर रही हैं. क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा 30 मई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. जिसमें तमाम कंपनियां 3000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लेंगी. इसमें सैलरी भी आकर्षक रखी गई है. सेवायोजन अधिकारी का कहना है कि अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। इस रोजगार मेले का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नैनी में सोमवार को सुबह दस बजे से किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की तमाम कंपनियां जैसे रोहित हाईब्रीड सीड प्रलि, शिवांगनी लाजिस्टिक्स (फ्लिपकार्ट हेतु), जी4एस सिक्योर साल्यूशन इण्डिया प्रालि, कान्स्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट(एल एण्ड टी) अहमदाबाद, कल्यानी सोलर पॉवर, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनाइजेशन, टेक्निका इंटरप्राइजेज एण्ड डाटा टाइपिंग एण्ड साफ्टवेयर साल्यूशन आदि पार्टिसिपेट करने जा रही हैं। इन्होंने वेतनमान भी 8 से 17 हजार रुपए के बीच निर्धारित किया है। वृहद मेले में हाईस्कूल, इंटर, आईटीअईा, बीसीए, एमसीए पास भाग ले सकते हैं। सेवायोजन निदेशक रत्नाकर अस्थाना ने बतायाकि मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण सेवायोजन पोर्टल ह्यद्ग2ड्ड4शद्भड्डठ्ठ.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर प्राप्त कर सकते है। इसके लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

Posted By: Inextlive