बिजली विभाग बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है. इस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में खुद बिजली विभाग के इंजीनियर हेल्प कर रहे हैं. ताकि उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी घर बैठे ही मिल सके. इसी को ध्यान में रखते हुये अधिशासी अभियंता आईटी डिपार्टमेंट निशांत नवीन ने एक वेबसाइट को डेवलप किया है. इस वेबसाइट का नाम उन्होंने बिजली बाबू डॉटकॉम दिया है. इस नई सुविधा के शुरू हो जाने से अब उपभोक्ता ओटीएस योजना की जानकारी घर बैठे ही मोबाइल पर क्लिक पर ले सकते हैं. एक क्लिक पर उपभोक्ता ओटीएस योजना में कितना छूट मिलनी है और छूट के बाद कितना रुपए जमा करना है पूरी डिटेल होगी.

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इन दिनों बिजली विभाग की ओर से एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत बिजली बकाए के सरचार्ज में 100 फीसदी की छूट बकाएदारों के लिए मुफीद साबित हो रही है। बिजली विभाग ने कंज्यूमर को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए वेबसाइट की सुविधा उपलब्ध कराई है। बिजली विभाग लखनऊ में आईटी
डिपार्टमेंट में तैनात अधिशासी अभियन्ता (इंजीनियर) निशांत नवीन ने कंज्यूमर के लिए डेवलप्ड की है। इस वेबसाइड पर कंज्यूमर को अपना अकाउंट नंबर या रजिस्टे्रशन मोबाइल नंबर डालकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसमें कंज्यूमर को उसमें अपने एरिया को नहीं चुनना है। आप हिन्दी और अंग्रेजी भाषा चुन सकते हैं। ओटीएस का डिटेल्स पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।
25 दिन बचे हैं छूट का लाभ
एलएमवी-वन श्रेणी के दो किलोवाट लोड वाले बकाएदारों को बिजली बकाए में लगे सरचार्ज में सौ फीसदी छूट, इसी श्रेणी में दो किलोवाट से अधिक लोड के बकाएदारों को सरचार्ज की रकम 50 फीसदी छूट दी जानी है। इसी प्रकार एलएमवी-5 श्रेणी निजी नलकूप के बकाया राशि के सरचार्ज में सौ फीसदी छूट मिलेगी। योजना तीस नवम्बर तक लागू रहेगी। बीते तीस सितंबर तक के बकाए में दर्ज सरचार्ज की रकम में छूट मिलनी है। इस योजना के तहत छूट और देय राशि जानने के लिए खाता संख्या या रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। बकाएदारों के लिए सरकार ने ओटीएस योजना की शुरुआत की है। प्राइवेट ट्यूबवेल, घरेलू और छोटे कामर्शियल कंज्यूमर बिजली बकाया पर सौ फीसदी तक अधिभार छूट का लाभ उठा सकते हैं। बशर्ते कंज्यूमर एक बार में अपना बकाया चुका दें। हालांकि छोटे घरेलू कंज्यूमर्स (2 किलोवाट तक के एलएमवी-1 कंज्यूमर्स) को अपना बकाया चुकाने के लिए छह किश्तों की सुविधा मिल सकती है। इस ओटीएस छूट योजना की अवधि 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक है।

योजना की खासियत
इस बार रजिस्ट्रेशन शुल्क की जरूरत नहीं है। कंज्यूमर सीधे छूट व अधिभार छूट का लाभ उठा सकते हैं। मान लीजिए, एक कंज्यूमर पर दो हजार सरचार्ज सहित कुल 12 हजार रुपए बकाया है। उसे रुपये देने होंगे मात्र दस हजार रुपए। इससे पहले कंज्यूमर को कुछ रजिस्ट्रेशन शुल्क के भुगतान के साथ पहले रजिस्टे्रशन करना होता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर भी कंज्यूमर का सरचार्ज में छूट मिलेगी।

बिजली बाबू डॉटकॉम वेबसाइट के जरिये उपभोक्ता घर बैठे ओटीएस योजना में मिलने वानी छूट व पूरी जानकारी ले सकते हैं।
एक क्लिक पर पूरी जानकारी उनको मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए उपकेंद्र जाने की जरूरत नहीं है।
अतुल गौतम, एसडीओ कल्याणी देवी

Posted By: Inextlive