पखवाड़े में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से कराइए फ्री इलाज
प्रयागराज ब्यूरो । 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच चलने वाले आयुष्मान भव: पखवाड़े में तमाम स्वास्थ्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस बीच तमाम स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें एमएलएन मेडिकल कॉलेज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स मरीजों का निशुल्क इलाज करेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को डीएम नवनीत चहल ने पत्रकारों को जानकारी दी। पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविरों के साथ रक्तदान व अंगदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
पात्रों को दिया जा रहा है पीवीसी कार्ड
प्रेस कांफ्रेंस में डीएम के साथ मौजूद सीएमओ डॉ। आशु पांडेय ने बताया कि जिले में आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को पीवीसी यानी पाली वाइनिल क्लोराइड का बना कार्ड वितरित किया जा रहा है। यह इनीशिएटिव नेशनल हेल्थ अथारिटी की ओर से लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 48 फीसदी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान दिया गया है। बताया कि एक साल में तीन लाख कार्ड वितरित किए गए हैं और पायलट प्रोजेक्ट की तरह पीवीसी कार्ड दिए जा रहे हैं।
ये होंगी गतिविधियां
डेट गतिविधि स्थान
17 सितंबर आयुष्मान मेले में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स द्वारा मरीजों का निशुल्क इलाज सीएचसी चाका
23 व 30 सितंबर स्वास्थ्य शिविर अर्बन पीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स
19 सितंबर ग्राम प्रधानों की बैठक समस्त ब्लाक में
17 सितंबर रक्तदान शिविर काल्विन अस्पताल
30 सितंबर अंगदान शपथ सभी विभागों व अस्पतालों में
इतना ही नही गांधी जयंती दो अक्टूबर के अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तीस साल से अधिक आयु के व्यक्तियों की ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजपना के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। टीबी के संभावित मरीजों की जांच और उनका उपचार किया जाएगा। इसके अलावा मातृ व बाल स्वास्थ्य के साथ टीकाकरण की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
हर रविवार को मिलेगी सुविधा
सीएमओ ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर निशुल्क इलाज की सुविधा प्रत्येक रविवार को मिलेगी। यह क्रम चलता रहेगा। इसमें तमाम स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी शामिल होंगे। बता दें कि पिछले दिनों रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टर्स ने इनीशिएटिव लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क मरीजों का इलाज किया था। यह भविष्य में भी चलाए जाने की बात कही जा रही है।